Pat Cummins Will Play In Sheffield Shield Tournament : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नवंबर-दिसंबर में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। पिछली दो सीरीज से ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा है और इसी वजह से कंगारू टीम इस बार अपनी तैयारियों में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस अभी से इसकी तैयारियों में जुट गए हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया के घरेलू टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड में खेलने का फैसला किया है।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया में अपनी पिछली दो टेस्ट सीरीज में लगातार जीत हासिल की है। सबसे पहले टीम इंडिया ने 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया को उनके घर में हराया था। उस वक्त भारतीय टीम के कई सारे दिग्गज खिलाड़ी इंजरी का शिकार थे लेकिन इसके बावजूद भारतीय टीम ने जबरदस्त जीत हासिल की थी। इसके बाद 2020-21 में भी टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उनके ही घर में पटखनी देकर नया इतिहास रच दिया। दुनिया की कई सारी टीमों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में एक मैच जीतने के लिए संघर्ष करना पड़ता है लेकिन भारत ने पूरी टेस्ट सीरीज ही अपने नाम कर ली थी।
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज पर हमारा सारा फोकस है - पैट कमिंस
अब एक बार फिर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाली है लेकिन इस बार ऑस्ट्रेलियाई टीम पलटवार करने के मूड में है। इसी वजह से कप्तान पैट कमिंस ने घरेलू क्रिकेट खेलने का फैसला किया है। जुलाई में ईएसपीएन क्रिकइन्फो के साथ इंटरव्यू में कप्तान पैट कमिंस ने कहा था,
ये विंडो मेरी बॉडी को रेस्ट देता है, लेकिन शेफील्ड शील्ड में मुझे छह या आठ हफ्ते तक बेहतरीन गेंदबाजी का मौका मिलेगा। मैं डेली जिम जाउंगा और रनिंग करुंगा, ताकि मेरे बॉडी की स्ट्रेंथ कायम रहे। इसके बाद हमें भारत के खिलाफ अहम टेस्ट सीरीज खेलनी है और उस पर हमारा फोकस पूरी तरह से है।
आपको बता दें कि जिस तरह से भारत ने पिछले दो टूर पर ऑस्ट्रेलिया को हराया है, उसे देखते हुए इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की राइवलरी काफी तगड़ी हो गई है। इस बार ऑस्ट्रेलिया हर-हाल में सीरीज अपने नाम करना चाहेगी।