टीम इंडिया की वजह से ऑस्ट्रेलिया की होगी मोटी कमाई, मुनाफे को लेकर हुआ बड़ा खुलासा 

Australia v India - 4th Test: Day 5 - Source: Getty
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी नवंबर से शुरू होगी

Cricket Australia Profit from BGT Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (2024/25) का आयोजन 22 नवंबर, 2024 से 7 जनवरी 2025 के बीच होगा। पांच मैचों की इस सीरीज का पहला मैच पर्थ में खेला जाएगा। इस सीरीज को लेकर ऑस्ट्रेलिया में तैयारियां अभी से शुरू हो चुकी हैं। ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड को इस सीरीज से काफी ज्यादा कमाई होने वाली है।

Ad

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉकले ने ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच होने वाली इस सीरीज की तुलना व्यावसायिक दृष्टि से एशेज के साथ की है। इस सीरीज के लिए टेलीकास्ट राइट्स सीए ने फॉक्सटेल और सेवन नेटवर्क को 1.5 बिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर में बेचा है।

हॉकले ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि एशेज और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी दोनों ही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट कैलेंडर के बड़े दौरे हैं। व्यावसायिक दृष्टि से काफी हद तक इन दोनों सीरीज की तुलना की जा सकती है। दोनों सीरीज को देखने के लिए दर्शक भारी संख्या में मैदान पर पहुंचते हैं। टिकटों की बिक्री में भी काफी तेज देखने मिल रही है, जबकि अभी तक भारत से टिकटें खरीदा जाना बाकी है।

Ad

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया को लगातार दो बार अपनी सरजमीं पर मिली शिकस्त

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में वर्तमान में ये दोनों देश टॉप पर काबिज हैं। ऐसे में तमाम क्रिकेट फैंस भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं। भारतीय टीम का पलड़ा ऑस्ट्रेलिया से भारी है। टीम इंडिया ने कंगारुओं के खिलाफ उसकी सरजमीं पर लगातार पिछली दो टेस्ट सीरीज जीती हैं।

मेन इन ब्लू ने 2018-19 और 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में 2-1 से शिकस्त दी थी। इस बार टीम इंडिया रोहित शर्मा की अगुवाई में जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

सीरीज में खेला जाएगा एक डे-नाइट टेस्ट

सीरीज में खेला जाने वाला दूसरा मैच डे-नाइट टेस्ट होगा, जो कि एडिलेड में होना है। इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया प्राइम मिनिस्टर XI के विरुद्ध दो दिवसीय वार्म-अप मैच खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया के पिछले दौरे पर जब भारतीय टीम ने एडिलेड में डे-नाइट मैच खेला था, तो उसे 8 विकेट से शिकार का सामना करना पड़ा था। डे-नाइट टेस्ट में कंगारुओं का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications