आईपीएल 2024 का ऑक्शन (IPL 2024) अब कुछ दिनों में ही होने वाला है लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अभी तक यह तय नहीं किया है कि उनके खिलाड़ी सीजन के लिए पूरी तरह से उपलब्ध रह पाएंगे या नहीं। 19 दिसंबर को दुबई में होने वाले ऑक्शन के लिए बांग्लादेश की तरफ से तस्कीन अहमद, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान और शोरीफुल इस्लाम ने अपना नाम दर्ज कराया है और ये तीनों ही टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज हैं।
इन तीनों में मुस्ताफ़िज़ुर पहले भी आईपीएल में खेल चुके हैं और उन्होंने अपना नाम 2 करोड़ के बेस प्राइस पर रजिस्टर कराया है। वहीं तस्कीन ने 75 लाख और शोरीफुल ने 50 लाख के बेस प्राइस वाली लिस्ट में खुद का नाम दर्ज कराया है। हालाँकि, इन तीनों गेंदबाजों के बिकने में सीजन के लिए उपलब्धता अहम भूमिका निभाएगी। बीसीबी राष्ट्रीय हित को देखते हुए खिलाड़ियों को पूरे सीजन के लिए नहीं रिलीज करना चाहता है, साथ ही वर्ल्ड कप से पहले उनके वर्कलोड को भी मैनेज करना चाहता है।
आईपीएल 24 मार्च से निर्धारित है जबकि बांग्लादेश को श्रीलंका की मेजबानी करनी है, जो फरवरी के आखिरी सप्ताह में आने वाली थी लेकिन अब बीपीएल 2024 के कारण मार्च के पहले सप्ताह में आएगी। बांग्लादेश को श्रीलंका के खिलाफ तीनों ही फॉर्मेट के मुकाबले खेलने हैं। अप्रैल और मई में, बांग्लादेश को पांच टी20 के साथ दो टेस्ट मैचों के लिए जिम्बाब्वे की मेजबानी करनी है।
बीसीबी क्रिकेट ऑपरेशन के अध्यक्ष जलाल यूनुस ने शुक्रवार को क्रिकबज को बताया,
अगर आईपीएल हमारी राष्ट्रीय टीम के साथ टकराव करता है, तो उस स्थिति में उनके (ऑक्शन में चुने गए क्रिकेटर) पूरे टूर्नामेंट में खेलने की संभावना बहुत कम है। इसके अलावा, जून में टी20 वर्ल्ड कप है और हम उनसे निपटने में सावधानी बरतना चाहते हैं क्योंकि हमें उनकी चोट प्रबंधन के बारे में सोचने की जरूरत है और इसी कारण से हम हर चीज को ध्यान में रखकर कदम उठाना चाहते हैं।
गौरतलब हो कि आईपीएल फ्रेंचाइजी ज्यादातर उन खिलाड़ियों को ही चुनती हैं, जो पूरे सीजन उपलब्ध रहें। ऐसे में बांग्लादेशी खिलाड़ी अगर पूरे सीजन उपलब्ध नहीं रह पाते हैं, तो उनके बिकने की संभावना भी कम हो सकती है।