Under 19 Asia Cup: भारत ने अफगानिस्तान को हराया, पाकिस्तान ने दर्ज की पहली जीत

भारतीय टीम अंक तालिका में टॉप पर बरकरार
भारतीय टीम अंक तालिका में टॉप पर बरकरार

श्रीलंका में खेले जा रहे अंडर-19 एशिया कप में ग्रुप ए में आज भारत ने अफगानिस्तान और पाकिस्तान ने कुवैत को हराया। भारतीय टीम ने 3 विकेट से जीत हासिल की तो वहीं पाकिस्तान ने 163 रनों से विशाल जीत हासिल की।

कोलंबो में खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन उनका ये निर्णय पूरी तरह से गलत साबित हुआ। पूरी टीम 40.1 ओवर में 124 रन पर ऑल आउट हो गई। अबीदुल्लाह तनीवाल ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए। भारत की तरफ से सुशांत मिश्रा ने 5 और अथर्व अनकोलेकर ने 4 विकेट चटकाए। भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को 38.4 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

दूसरी तरफ से पाकिस्तान ने मोरातुवा में हुए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 339 रन बनाए। इरफान खान ने सबसे ज्यादा 63 रनों की पारी खेली। जवाब में कुवैत की पूरी टीम 43.4 ओवर में सिर्फ 172 रनों पर सिमट गई। कासिम अकरम ने 4 और मोहम्मद वसीम जूनियर ने 3 विकेट लेकर पाकिस्तान को एक बड़ी जीत दिला दी।

ये भी पढ़ें:अफगानिस्तान और भारत ने जीते अपने-अपने मुकाबले

इससे पहले कल हुए मुकाबलों में बांग्लादेश ने नेपाल को 6 विकेट से और मेजबान श्रीलंका ने यूएई को 52 रनों से हराया। अंक तालिका की अगर बात करें तो भारत ग्रुप ए में 3 मैचों में 3 जीत के साथ पहले पायदान पर है। अफगानिस्तान की टीम दूसरे नंबर है। वहीं ग्रुप बी में बांग्लादेश की टीम 2 मैचों में 2 जीत के साथ पहले पायदान पर है। वहीं मेजबान श्रीलंक 2 जीत के बाद दूसरे नंबर पर है। कल ग्रुप बी में श्रीलंका का मुकाबला बांग्लादेश से और यूएई का मुकाबला नेपाल से होगा।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Edited by सावन गुप्ता