U19 Asia Cup India vs Pakistan Match : एशियन क्रिकेट काउंसिल ने अंडर-19 मेंस एशिया कप के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। यह टूर्नामेंट 29 नवंबर से दुबई में खेला जाएगा। जबकि 8 दिसंबर को दुबई में ही फाइनल मुकाबला होगा। इस बार टूर्नामेंट में कुल मिलाकर 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है। इस दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच भी मुकाबला खेला जाएगा, जिसका इंतजार हर एक क्रिकेट फैन को रहता है।
ग्रुप ए में इंडिया, पाकिस्तान, यूएई और जापान को रखा गया है। जबकि ग्रुप बी में बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान और नेपाल को रखा गया है। हर ग्रुप से टॉप-2 टीम सेमीफाइनल में जाएंगी। दोनों ही सेमीफाइनल मैच शुक्रवार 6 दिसंबर को दुबई में खेले जाएंगे।
भारत और पाकिस्तान के बीच 30 नवंबर को खेला जाएगा मुकाबला
अगर शेड्यूल की बात करें तो हर दिन दो मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का आगाज बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच मैच से होगा। दोनों ही टीमें 29 नवंबर को एक दूसरे से भिड़ेंगी। उसी दिन ग्रुप बी में श्रीलंका और नेपाल का मैच होगा। इसके बाद शनिवार 30 नवंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा। उसी दिन यूएई और जापान की टीमें एक दूसरे से टक्कर लेंगी। 1 दिसंबर को बांग्लादेश और नेपाल और श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा। 2 दिसंबर को पाकिस्तान और यूएई और उसी दिन इंडिया और जापान के बीच मैच होगा। जबकि 3 दिसंबर को बांग्लादेश और श्रीलंका और अफगानिस्तान और नेपाल की टक्कर होगी। पाकिस्तान और जापान के बीच मुकाबला 4 दिसंबर को खेला जाएगा। उसी दिन इंडिया और यूएई के बीच भी मैच होगा।
अंडर-19 एशिया कप के अगर इतिहास की बात करें तो इसमें पूरी तरह से भारत का दबदबा रहा है। इस टूर्नामेंट के अभी तक कुल 10 संस्करण खेले गए हैं, जिसमें से 8 बार भारत ने टाइटल जीता है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारत की टीम कितनी हावी रही है। हालांकि पिछली बार बांग्लादेश ने भारत को सेमीफाइनल में हराकर बाहर कर दिया था। टीम इंडिया चाहेगी कि इस बार वो गलती ना दोहराई जाए।