# तेज गेंदबाज: कगिसो रबाडा, हसन अली
कगिसो रबाडा को आज के दौर के तेज गेंदबाजों में सबसे बेहतरीन माना जाता है। दक्षिण अफ्रीका को विश्व कप 2019 में उनसे काफी उम्मीदें थी, मगर वह उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके।
रबाडा ने विश्व कप में मात्र 11 विकेट चटकाए जो कि उनकी क्षमता के अनुरूप नहीं था। कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने उनके इस खराब प्रदर्शन के लिए आईपीएल को भी जिम्मेदार ठहराया।
हसन अली ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शानदार शुरुआत की थी। 2017 में पाकिस्तान की चैंपियंस ट्रॉफी जीत में उन्होंने एक अहम भूमिका निभाई थी।
हालांकि विश्व कप में उनका प्रदर्शन बहुत ही निराशाजनक रहा उन्होंने चार मैचों में 7.75 के इकॉनमी रेट से मात्र 2 विकेट चटकाए और इस दौरान वह अपनी लाइन और लेंथ को तलाशते रहे।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।