दुबई में खेली जा रही 3 मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज (UAE vs NZ) के दूसरे मुकाबले में यूएई ने 7 विकेट से जीत दर्ज कर बड़ा उलटफेर किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 142/8 का स्कोर बनाया, जवाब में यूएई ने 15.4 ओवर में ही तीन विकेट खोकर 144 रन बनाते हुए मुकाबला अपने नाम किया। इस जीत के कारण सीरीज में दोनों टीम के बीच 1-1 से बराबरी हो चुकी है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत खास नहीं रही। टीम को तीसरे ही ओवर में 14 के स्कोर पर पहला झटका लग गया और ओपनर टिम साइफर्ट 7 रन बनाकर चलते बने। नंबर 3 पर आये मिचेल सैंटनर का बल्ला भी नहीं चला और वह 1 रन बनाकर 27 के स्कोर पर अयान खान की गेंद पर आउट हुए। 27 के स्कोर पर ही डेन क्लीवर भी आउट हो गए और वह बिना कोई रन बनाये पवेलियन लौटे। चैड बोवेस ने 21 गेंदों में 21 रन की धीमी पारी खेली और चौथे विकेट के रूप में आउट हुए। न्यूजीलैंड मुश्किल में नजर आ रही थी लेकिन छठे विकेट के लिए मार्क चैपमैन को जेम्स नीशाम का साथ मिला और दोनों ने 57 रन जोड़ते हुए स्कोर को 100 के पार पहुँचाया। नीशाम 21 रन बनाकर 118 के स्कोर पर आउट हुए। चैपमैन ने बढ़िया पारी खेली और उन्होंने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का छठा अर्धशतक पूरा किया। उनकी 46 गेंदों में 63 रनों की पारी की मदद से ही टीम चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुँचने में कामयाब रही। यूएई के लिए अयान खान ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किये।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई की शुरुआत खराब रही और पारी की तीसरी ही गेंद पर टीम ने अपना पहला विकेट गंवा दिया। ओपनर आर्यांश शर्मा को विपक्षी कप्तान टिम साउदी ने खाता खोलने का भी मौका नहीं दिया। कप्तान मुहम्मद वसीम ने वृत्य अरविन्द के साथ मिलकर स्कोर को 40 तक पहुँचाया। अरविन्द ने 21 गेंदों में 25 रनों की पारी खेली। यहाँ से वसीम को आसिफ खान का साथ मिला और दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 56 रन जोड़ते हुए स्कोर को सौ के करीब पहुंचा दिया। वसीम अर्धशतक पूरा करने में कामयाब रहे और 29 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के की मदद से 55 रनों की पारी खेली। आसिफ ने 29 गेंदों में नाबाद 48 रन बनाये और अपनी टीम को जीत दिलाकर लौटे। बासिल हमीद ने भी 12 रनों की नाबाद पारी खेली। न्यूजीलैंड की तरफ से टिम साउदी, काइल जेमिसन और मिचेल सैंटनर को एक-एक विकेट मिला।
आपको बता दें कि यूएई की न्यूजीलैंड के खिलाफ यह पहली जीत है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का अंतिम और निर्णायक मुकाबला 20 अगस्त को इसी मैदान पर खेला जायेगा।