UAE vs WI : वेस्टइंडीज की तीसरे वनडे में यूएई के खिलाफ धमाकेदार जीत, सीरीज में किया क्लीन स्वीप 

केविन सिंक्लेयर ने बेहतरीन गेंदबाजी की
केविन सिंक्लेयर ने बेहतरीन गेंदबाजी की

शारजाह में खेले गए तीसरे मुकाबले (UAE vs WI) में वेस्टइंडीज ने यूएई को 4 विकेट से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज क्लीन स्वीप करते हुए 3-0 से अपने नाम की। पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएई की टीम 36.1 ओवर में सिर्फ 184 के स्कोर पर सिमट गई, जवाब में वेस्टइंडीज ने 35.1 ओवर में 185/6 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम किया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएई को 18 के स्कोर पर पहला झटका लगा। ओपनर लवप्रीत सिंह 3 रन बनाकर कीमो पॉल का शिकार बने। कप्तान मुहम्मद वसीम और व्रत्य अरविन्द के बीच दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी देखने को मिली। वसीम 34 गेंदों में 42 रन बनाकर 87 के स्कोर पर पवेलियन लौटे। अरविन्द ने रमीज़ शहज़ाद के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए स्कोर को 142 तक पहुँचाया। रमीज़ 27 के निजी स्कोर पर केविन सिंक्लेयर का शिकार बने। एथन डिसूजा 6 और रोहन मुस्तफा 5 रन बनाकर चलते बने। अरविन्द ने बेहतरीन अर्धशतक जड़ा और 70 रनों की पारी खेली। इसके बाद कोई भी बल्लेबाज कुछ खास योगदान नहीं दे पाया और पूरी टीम ऑल आउट हो गई। वेस्टइंडीज की तरफ से केविन सिंक्लेयर ने सबसे ज्यादा चार विकेट अपने नाम किये।

लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज के लिए डेब्यू मुकाबला खेल रहे एलिक अथानाज़े ने जॉनसन चार्ल्स के साथ मिलकर 35 रनों की शुरुआत दिलाई। चार्ल्स 3 रन बनाकर आउट हुए। अथानाज़े और शामराह ब्रूक्स ने दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए स्कोर को 101 तक पहुँचाया। अथानाज़े ने बेहतरीन पारी खेली और 45 गेंदों में नौ चौके और तीन छक्के की मदद से 65 रन बनाये। ब्रूक्स 39 रन बनाकर 132 के स्कोर पर पवेलियन लौटे। कैसी कार्टी ने भी 20 रनों का योगदान दिया। केवम हॉज अपना खाता भी नहीं खोल पाए। रेमन रेफेर ने 15 रन बनाये। रोस्टन चेस ने नाबाद 27 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। कीमो पॉल 2 रन बनाकर नाबाद रहे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar