भारत के वर्ल्ड कप विनिंग कप्तान ने दिलाई KKR की टीम को जीत, SA के बल्लेबाज की तूफानी पारी गई बेकार

लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स ने सीजन की दूसरी जीत दर्ज की (Photo Credit: X/@LA_KnightRiders, @MLCricket)
लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स ने सीजन की दूसरी जीत दर्ज की (Photo Credit: X/@LA_KnightRiders, @MLCricket)

Seattle Orcas vs Los Angeles Knight Riders: MLC 2024 के 15वें मैच में लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स ने सिएटल ओर्कास को 4 विकेट से हराकर मौजूदा सीजन में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए सिएटल ओर्कास की टीम ने 20 ओवर में 142/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स की टीम ने 19.1 ओवर में 143/6 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। सिएटल ओर्कास की हार के बावजूद रियान रिकेल्टन (89 रन और 2 कैच) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Ad

सिएटल ओर्कास ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन शुरुआत ख़राब रही। ओपनर शेहान जयसूर्या 2 रन बनाकर चौथे ओवर में 24 के स्कोर पर चलते बने। वहीं, क्विंटन डी कॉक अपना खाता भी नहीं खोल पाए। हालांकि, एक छोर से रियान रिकेल्टन की धुआंधार बल्लेबाजी जारी रही और उन्होंने कप्तान हेनरिक क्लासेन के साथ मिलकर 64 रन जोड़कर स्कोर को 90 तक पहुंचाया। क्लासेन ने काफी धीमी पारी खेली और 23 गेंद में 23 रन बनाए।

रियान रिकेल्टन को नहीं मिला अन्य बल्लेबाजों का साथ

हालांकि, उनके आउट होने के बाद रिकेल्टन ने अकेले ही एक छोर से रन बनाना जारी रखा और दूसरे छोर से बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। रिकेल्टन ने 52 गेंद में 89 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स की तरफ से स्पेंसर जॉनसन, आंद्रे रसेल, कोर्नी ड्राई और सुनील नरेन ने 1-1 विकेट झटका।

उन्मुक्त चंद ने अपनी टीम की जीत में निभाई अहम भूमिका

लक्ष्य का पीछा करते हुए सिएटल ओर्कास की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही और कप्तान सुनील नरेन 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। दूसरे ओपनर जेसन रॉय ने उन्मुक्त चंद के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी निभाई और स्कोर को 71 तक पहुंचाया। रॉय ने 24 गेंद में 27 रन की पारी खेली। डेविड मिलर (2) और नितीश कुमार (12) सस्ते में आउट हो गए लेकिन उन्मुक्त ने अपना अर्धशतक पूरा किया और 47 गेंद में 62 रन की पारी खेली। आंद्रे रसेल ने भी 10 रन का योगदान दिया। सैफ बदर 18 रन बनाकर नाबाद रहे और टीम को 20वें ओवर में जीत दिला दी। लॉस एंजिलिस नाइट राइडर्स की तरफ से कैमरन गैनन और हरमीत सिंह ने 2-2 विकेट लिए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications