पिछले कुछ समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे महेंद्र सिंह धोनी को लेकर एक खबर आई है। उनके बाहर होने की वजह रेस्ट करना बताई गई थी लेकिन खबरों के अनुसार उनकी चोट मुख्य कारण है। टीम से बाहर रहने की अवधि नवम्बर तक बढ़ा दी गई है। इसका सीधा अर्थ यह हुआ कि बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में भी खेलते हुए धोनी नहीं दिखेंगे।
टीम से बाहर रहने के कारण लोगों ने उनकी संन्यास की अटकलें लगाई थी लेकिन एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार वे चोट की वजह से बाहर हैं। विश्वकप के दौरान हुई चोटों के कारण वे फिलहाल टीम में नहीं खेल रहे हैं। इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में बीसीसीआई के सूत्र के हवाले से बताया गया है कि वर्ल्ड कप में धोनी पीठ में चोट के साथ गए थे, टूर्नामेंट के आगे बढ़ने के दौरान उनकी चोट भी बढ़ती चली गई। इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि धोनी को वर्ल्ड कप में कलाई में भी इंजरी हुई थी।
यह भी पढ़ें: रवि शास्त्री ने ऋषभ पन्त वाले मामले पर कहा, मैं यहां तबला बजाने आया हूं क्या?
भारतीय टीम के वेस्टइंडीज दौरे पर महेंद्र सिंह धोनी टीम के साथ नहीं गए थे। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के साथ हुई तीन मैचों की घरेलू टी20 सीरीज में भी वे टीम का हिस्सा नहीं थे। बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में नहीं खेलते हैं, तो धोनी दिसंबर में मैदान पर वापसी कर सकते हैं। उस समय वेस्टइंडीज की टीम भारत दौरे पर टी20 सीरीज खेलेगी।
विश्वकप के बाद से धोनी के संन्यास की अटकलें लगाने वाले और नसीहत देने वाले लोगों की संख्या काफी बढ़ गई थी। हालांकि उनके फैन्स अब भी उनमें पहले जितना भरोसा दिखाते हैं और मैदान पर वापस आने के लिए इंतजार भी कर रहे हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं