जून में होने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup 2024) की तैयारियां अभी से जोरों पर हैं। इस खिताब को जीतने के लिए सभी टीमें अपनी रणनीति बना रही हैं। इस बीच श्रीलंकाई टीम (Sri Lanka Cricket Team) से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है कि स्क्वाड में युवा या अनुभवी किस तरह के खिलाड़ियों को आगामी आईसीसी टूर्नामेंट में मौका दिया जा सकता है। श्रीलंका टीम के चीफ सिलेक्टर उपुल थरंगा (Upul Tharanga) ने कहा कि हम युवाओं की जगह अनुभवी खिलाड़ियों पर भरोसा जताने की सोच रहे हैं।
हाल ही में श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने सबको चौंकाते हुए अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबज निरोशन डिकेवाला को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के बीच वापस बुलाया था, जिन्होंने सबसे छोटे फॉर्मेट में अंतिम मुकाबला 2021 में खेला था। थरंगा के अनुसार बांए हाथ के फिरकी गेंदबाज दुनिथ वेल्लालागे, युवा स्पिनर विजयकांत व्यासकांत और शेवोन डैनियल को भविष्य में टॉप लेवल पर आने के लिए अपने मौके का इंतजार करना होगा।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उपुल थरंगा ने कहा, ‘टी20 में हमें एक विकेट लेने वाले गेंदबाज की जरूरत है। इसलिए हमने जेफ्री वैंडरसे को दुनिशा वेल्लालागे के उपर रखा है। हमे लगता है कि जेफ्री टी20 में ज्यादा अटैकिंग गेंदबाज हैं। चयन समिति में हमने व्यासकांत और जेफ्री के बीच बातचीत की, जिसमें सभी के अलग-अलग मत थे लेकिन अंत में हम जेफ्री के साथ गए, क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप आने वाला है और यहां पर सवाल था कि क्या व्यासकांत को टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले लाना चाहिए। इसलिए हम जेफ्री के अनुभव के साथ गए।’
थरंगा ने आगे कहा, ‘हम टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करने के लिए खिलाड़ी को देख रहे हैं। हमने शेवोन डैनियल, लसिथ क्रॉसपुले और डिकेवाला को देखा। लेकिन पहले दो खिलाड़ी अभी काफी युवा हैं। ऐसे में इन दोनों में से किसी को चुनना खासतौर पर उनके हालिया प्रदर्शन को देखते हुए काफी कठिन है। हमने कप्तान और कोच से भी बात की और उन्होंने भी टी20 वर्ल्ड कप के लिए निरोशन डिकेवाला को एक अच्छा विकल्प माना। उनका अनुभव काफी काम आ सकता है।'