Sri Lanka Masters beat Australia Masters: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के वडोदरा लेग में पहले ही दिन एक शानदार मुकाबला देखने को मिला जिसमें श्रीलंका मास्टर्स ने ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स को तीन विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 217 रनों का काफी मजबूत स्कोर खड़ा किया था। हालांकि, श्रीलंका ने चार गेंद शेष रहते ही मैच अपने नाम कर लिया। श्रीलंका के लिए ओपनर उपुल थरंगा ने शतक लगाया और अपनी टीम की जीत को सुनिश्चित किया। टूर्नामेंट में तीसरे मैच में यह श्रीलंका की दूसरी जीत है तो वहीं ऑस्ट्रेलिया को अब तक खेल दो मैचों में लगातार हार झेलनी पड़ी है। जीत के साथ श्रीलंका प्वाइंट्स टेबल के टॉप पर आ गई है।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 19 के कुल योग पर शेन वॉटसन का विकेट गंवा दिया था। वॉटसन ने 13 गेंद में 16 रनों की पारी खेली। हालांकि, इसके बाद शॉन मार्श और बेन डंक के बीच 102 रनों की बेहतरीन साझेदारी हुई। 29 गेंद में 56 रन बनाने के बाद डंक दूसरे विकेट के रूप में आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके और चार छक्के लगाए। मार्श ने 49 गेंद में 77 रनों की पारी खेली जिसमें सात चौके और पांच छक्के शामिल रहे। अंतिम के ओवर में डेनियल क्रिस्टियन ने ऑस्ट्रेलिया की पारी को शानदार फिनिश दिलाया और केवल 13 गेंद में ही 34 रन बना दिए। बेन कटिंग ने भी केवल सात गेंद में ही 19 रनों का योगदान दे दिया।
बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने केवल 13 के स्कोर पर कुमार संगकारा का विकेट गंवा दिया था। हालांकि, इसके बाद थरंगा और लहिरु थिरिमाने के बीच दूसरे विकेट के लिए 153 रनों की बहुत बड़ी साझेदारी हो गई। 34 गेंदों में 53 रन बनाने के बाद थिरिमाने आउट हुए। हालांकि, थरंगा एक छोर पर डटे रहे और 17वें ओवर में 178 के स्कोर पर आउट होने से पहले उन्होंने 54 गेंदों में 102 रन बना दिए। उनकी पारी में आठ चौके और छह छक्के शामिल रहे। अंत में इसुरु उदाना ने छह गेंद में 15 और सिकुगे प्रसन्ना ने सात गेंद में 16 रन बनाते हुए श्रीलंका को मुकाबले में रोमांचक जीत दिलाई।