भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का 30 दिसंबर को एक भयानक कार एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे। इसके बाद से उनका इलाज देहरादून में चल रहा था। हाल ही में पंत को देहरादून से एयरलिफ्ट करके मुंबई के कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। इस बीच बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कोकिलाबेन अस्पताल की एक तस्वीर साझा की है जिसके बाद से वह फिर से चर्चा में आ गई हैं।
बता दें कि पंत का यह एक्सीडेंट 30 दिसंबर की सुबह को तब हुआ जब वह दिल्ली से रुड़की अपनी माँ से मिलने के लिए जा रहे थे। रास्ते में झपकी लगने की वजह से उनकी कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई और पंत ने किसी तरह दरवाजे का कांच तोड़ते हुए बाहर निकलकर अपनी जान बचाई थी। इस दुर्घटना में उन्हें कई गंभीर चोटें भी आई। मुंबई में अब उनका आगे का मेडिकल ट्रीटमेंट बीसीसीआई की देखरेख में होगा। इसी वजह से पंत को मुंबई लाया गया है।
बीते गुरुवार को पंत के कोकिलाबेन अस्पताल में एडमिट होने के बाद, उर्वशी ने इसी अस्पताल की बिल्डिंग की एक तस्वीर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी में शेयर की है। जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
गौरतबल है कि पंत के एक्सीडेंट के बाद से यह अभिनेत्री कई बार उनकी सलामती की दुआ मांग चुकी है। उर्वशी की माँ मीरा रौतेला ने भी पंत के जल्दी से स्वस्थ होने की कामना करते हुए, सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था।
सोशल मीडिया पर उर्वशी हुईं ट्रोल
इस तस्वीर को शेयर करने के बाद से सोशल मीडिया पर कई लोग उर्वशी रौतेला को ट्रोल कर रहे हैं। उनका मानना है कि उर्वशी पंत के नाम का इस्तेमाल करके फेम कमाना चाहती हैं।