Urvashi Rautela On Rishabh Pant : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज हो गया है। इस दौरान खेल का पहला दिन पूरी तरह से गेंदबाजों के नाम रहा। दोनों ही टीमों के बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहे। हालांकि भारत के लिए ऋषभ पंत ने जरूर काफी देर तक क्रीज पर वक्त बिताया और उपयोगी पारी खेली। इसी बीच ऋषभ पंत को बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला से ऑस्ट्रेलिया टूर के लिए शुभकामना मिली है।
उर्वशी रौतेला और ऋषभ पंत के बीच हुए विवाद से हर कोई वाकिफ है। उर्वशी रौतेला ने एक इंटरव्यू में कहा था कि आरपी नाम के एक भारतीय क्रिकेटर ने उनसे मिलने के लिए होटल की लॉबी में काफी समय तक इंतजार किया था। उन्होंने यहां पर सीधे तौरे पर ऋषभ पंत का नाम नहीं लिया था लेकिन आरपी से ऋषभ पंत मतलब निकाला गया। इसके बाद पंत ने भी सोशल मीडिया पर इशारों इशारों में उर्वशी रौतेला पर पलटवार किया था। उस वक्त यह विवाद काफी चर्चा का विषय बन गया था।
उर्वशी रौतेला ने खास अंदाज में ऋषभ पंत को दी शुभकामना
अब एक बार फिर ऋषभ पंत को लेकर उर्वशी रौतेला चर्चा में हैं। उन्होंने Filmygyan को दिए इंटरव्यू में ऋषभ पंत को खास अंदाज में ऑस्ट्रेलिया टूर के लिए शुभकामनाएं दीं। दरअसल सिंगर शैल ओसवाल से ऋषभ पंत से जुड़ा सवाल पूछा गया और उन्होंने कहा कि वो इस सवाल को उर्वशी रौतेला को पास करते हैं। इस पर उर्वशी रौतेला ने ऋषभ पंत को कहा "ऑस्ट्रेलिया टूर के लिए ऑल द बेस्ट।" अब देखने वाली बात होगी कि पंत की तरफ से इसका कोई जवाब आता है या नहीं। आप भी देखिए ये वीडियो जब ऋषभ पंत से जुड़ा सवाल पूछे जाने पर उर्वशी रौतेला ने उन्हें शुभकामना दी।
आपको बता दें कि ऋषभ पंत ने एक्सीडेंट के बाद शानदार वापसी की है और टीम इंडिया के लिए टेस्ट मैचों में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है। पर्थ टेस्ट में जब भारत के दिग्गज बल्लेबाज पवेलियन लौट रहे थे तब ऋषभ पंत एक छोर से क्रीज पर डटे रहे। उन्होंने 78 गेंद पर 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 37 रन बनाए। वो इस पारी में टीम इंडिया के लिए दूसरे हाईएस्ट स्कोरर रहे। दूसरी पारी में भी ऋषभ पंत से बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी।