Urvil Patel Century: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के समापन के बाद भारत के घरेलू क्रिकेट में विजय हजारे ट्रॉफी का आयोजन शुरू हो गया है। टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में गुजरात ने हरियाणा को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। टीम की ओर से जीत के हीरो विकेटकीपर बल्लेबाज उर्विल पटेल रहे, जिन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में शतकीय पारी खेली। ये वही बल्लेबाज हैं, जिन्होंने हाल ही SMAT में महज 28 गेंदों में शतक जड़कर इतिहास रचा था।
निशांत सिंधु ने की कमाल की बल्लेबाज
इस मुकाबले में गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले खेलते हुए हरियाणा की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। टीम को पहला झटका 39 के स्कोर पर लगा था। इसके बाद 50 रन के स्कोर पर अंकित कुमार भी चलते बने। टीम ने अपने चार प्रमुख बल्लेबाजों के विकेट 80 रन के स्कोर पर गंवा दिए थे। इसके बाद निशांत सिंधु और सुमित कुमार ने मोर्चा संभाला। निशांत ने 89 गेंदों में 88 रन बनाए। वहीं, सुमति ने 73 गेंदों में 55 रन की पारी खेली। इनकी पारियों की मदद से हरियाणा ने 49.3 ओवरों में अपने सभी विकेट खोकर 260 रन बनाए। गुजरात की ओर से अर्जन नागवासवाला ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए।
उर्विल पटेल ने हरियाणा के गेंदबाजों को जमकर धोया
टारगेट का पीछा करते हुए गुजरात टीम की शुरुआत काफी शानदार रही। आर्या देसाई और उर्विल पटेल ने पहले विकेट के लिए 147 रन की बड़ी साझेदारी निभाई। आर्या 57 रन बनाकर आउट हुए। उनके आउट होने के बाद भी उर्विल ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी जारी रखी और विशाल जायसवाल ने उनका साथ निभाया। उर्विल ने 92 गेंदों में नाबाद 115 रन बनाए, जिसमें 4 छक्के और 11 चौके शामिल रहे। वहीं, विशाल 65 रन पर नाबाद रहे।
इनकी पारियों की मदद से गुजरात ने टारगेट को महज 37वें ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया और 7 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। अपने शानदार प्रदर्शन के जरिए उर्विल ने एक बार फिर अपनी उपयोगिता साबित की। लेकिन हैरानी वाली बात है कि इस खिलाड़ी को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा था।