कौन हैं उर्विल पटेल? भारतीय क्रिकेट में बनाया सबसे तेज T20 शतक का रिकॉर्ड; लिस्ट ए में भी मचा चुके हैं धमाल

उर्विल पटेल
उर्विल पटेल की तस्वीर (photo credit: instagram/urvil_patel_37, x/@GCAMotera)

Who is Urvil Patel : आईपीएल ऑक्शन 2025 की नीलामी प्रक्रिया खत्म हो चुकी है। इस बार नीलामी में जहां तमाम खिलाड़ी मालामाल हो गए, वहीं कुछ खिलाड़ी अनसोल्ड की लिस्ट में शामिल हो गए। इसमें कई इंटरनेशनल स्टार और काफी सारे अनकैप्ड खिलाड़ी भी शामिल रहे अनसोल्ड क्रिकेटर की लिस्ट में भारतीय खिलाड़ी उर्विल पटेल भी शामिल रहे। उर्विल के लिए किसी भी फ्रेंचाइजी ने आगे बढ़कर बोली नही लगाई, जिसके चलते वह अनसोल्ड रह गए।

हालांकि, 26 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज ने आईपीएल ऑक्शन खत्म होने के दूसरे दिन ही जो किया, उससे साबित कर दिया कि नीलामी में उन्हें ना खरीदकर टीमों ने गलती कर दी। उर्विल ने ऋषभ पंत का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गुजरात की ओर से खेलते हुए त्रिपुरा के खिलाफ सिर्फ 28 गेंदों में शतक दिया, जो किसी भी भारतीय का टी20 में सबसे तेज सैकड़ा है। वहीं उर्विल टी20 में दूसरे सबसे तेज शतक बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए।

2018 में किया था डेब्यू

दाएं हाथ के खिलाड़ी ने गुजरात के लिए घरेलू क्रिकेट में साल 2018 में डेब्यू किया था। उर्विल मेहसाणा (बड़ौदा) के रहने वाले हैं। उन्हें बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था। उर्विल ने 2018 में राजकोट में मुंबई के खिलाफ टी20 मैच में बड़ौदा के लिए डेब्यू किया था। साल 2018 में ही उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में भी कदम रखा था।

बता दें कि गुजरात टाइटंस ने उर्विल को आईपीएल 2023 मिनी ऑक्शन में 20 लाख के बेस प्राइस पर खरीदा था। लेकिन इस आईपीएल ऑक्शन में वह अनसोल्ड रह गए। वहीं उर्विल पटेल एक गेंट से चूक गए वरना वह टी20 में संयुक्त रूप से सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन जाते। T20 में सबसे तेज शतक ठोकने का वर्ल्ड रिकॉर्ड इस्तोनिया के साहिल चौहान के नाम है, जिन्होंने साइप्रस के खिलाफ सिर्फ 27 गेंदों पर ये कारनामा किया था।

उर्विल टी20 ही नहीं, लिस्ट ए क्रिकेट में भी धमाका कर चुके हैं और उनके नाम भारतीय क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज शतक दर्ज है। उन्होंने 41 गेंदों में पिछले साल लिस्ट ए क्रिकेट में किसी भी भारतीय द्वारा दूसरे सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड बनाया था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications