यूएस मास्टर्स टी10 लीग (US Masters T10 League 2023) में मंगलवार को तीन मैच खेले गए। इस दौरान मोरिसविले यूनिटी ने कैलिफोर्निया नाइट्स को 7 विकेट से हराया। वहीं टेक्सास चार्जर्स ने न्यु जर्सी लेजेंड्स के खिलाफ 8 विकेटों से जीत हासिल की। जबकि न्युयॉर्क वारियर्स की टीम ने भी बेहतरीन जीत दर्ज की। गौतम गंभीर, इरफान पठान और यूसुफ पठान जैसे खिलाड़ी फ्लॉप रहे। रॉबिन उथप्पा ने जरुर अपनी टीम के लिए बेहतरीन पारी खेली।
कैलिफोर्निया नाइट्स ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 100 रन बनाए। आरोन फिंच ने 30 गेंद पर 4 चौके और 5 छक्के की मदद से 63 रनों की पारी खेली। कप्तान सुरेश रैना खाता भी नहीं खोल सके। मोरिसिवेल यूनिटी ने इस टार्गेट को 8.5 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। पार्थिव पटेल ने 9 गेंद पर 14 रनों की पारी खेली। कोरी एंडरसन 5 गेंद पर 21 रन बनाकर नाबाद रहे।
गौतम गंभीर और यूसुफ पठान के बल्ले से नहीं निकले रन
दूसरे मैच में न्यु जर्सी लेजेंड्स पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर सिर्फ 57 रन ही बना सकी। कप्तान गौतम गंभीर एक रन ही बना पाए और यूसुफ पठान खाता भी नहीं खोल सके। फिडेल एडवर्ड्स और एहसान आदिल ने 3-3 विकेट लिए। टेक्सास चार्जर्स ने इस टार्गेट को 4 ओवर में ही 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। मोहम्मद हफीज ने 8 गेंद पर 27 रनों की पारी खेली।
तीसरे मैच में अटलांटा राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 103 रन बनाए। रॉबिन उथप्पा ने 25 गेंद पर 32 और लेंडल सिमंस ने 23 गेंद पर 41 रनों की पारी खेली। सोहेल खान ने 15 रन देकर 4 विकेट चटकाए। न्युयॉर्क वारियर्स ने टार्गेट को 10 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। जोनाथन कार्टर ने 19 गेंद पर नाबाद 41 रन बनाए। वहीं मिस्बाह उल हक ने भी 8 गेंद पर 15 रनों की नाबाद पारी खेली।