यूएस मास्टर्स टी10 लीग (US Masters T10 League 2023) में बेहतरीन मुकाबलों का दौर जारी है। गुरुवार को खेले गए मैचों में न्युयॉर्क, कैलिफोर्निया और मोरिसविले ने जीत हासिल की। इरफान पठान ने बेहतरीन गेंदबाजी कर अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया। वहीं गौतम गंभीर की टीम को एक और हार का सामना करना पड़ा।
फ्लोरिडा में खेले गए मुकाबले में न्युयॉर्क वारियर्स ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 110 रन बनाए। टीम के लिए अब्दुल रज्जाक ने 14 गेंद पर 1 चौके और 4 छक्के की मदद से 35 रनों की नाबाद पारी खेली। कप्तान मिस्बाह उल हक भी 8 गेंद पर 16 रन बनाकर नाबाद रहे। सोहेल तनवीर ने 2 विकेट लिए। जवाब में टेक्सास चार्जर्स की टीम 8 विकेट खोकर 109 रन ही बना पाई। टीम को आखिरी गेंद पर जीत के लिए 7 रन चाहिए थे लेकिन सोहेल तनवीर छक्का नहीं लगा सके। अब्दुर रहमान ने 29 रन देकर 3 विकेट लिए।
इरफान पठान ने सिर्फ 13 रन देकर 1 विकेट लिया
दूसरे मैच में कैलिफोर्निया नाइट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 94 रन बनाए। जैक कैलिस 27 गेंद पर 38 रन बनाकर नाबाद रहे। रिकार्डो पॉवेल ने 18 गेंद पर नाबाद 33 रन बनाए। जवाब में अटलांटा राइडर्स 4 विकेट खोकर 89 रन ही बना सकी। लेंडल सिमंस ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाए। रॉबिन उथप्पा 9 गेंद पर 16 रन ही बना सके। इरफान पठान ने 2 ओवर में 13 रन देकर 1 विकेट लिया। उन्होंने आखिरी ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी की।
तीसरे मैच में मोरिसविले यूनिटी ने पहले खेलते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 124 रन बनाए। कोरी एंडरसन 18 गेंद पर 40 रन बनाकर नाबाद रहे। जवाब में न्यु जर्सी लेजेंड्स की टीम 7 विकेट पर 69 रन ही बना सकी। कोरी एंडरसन ने गेंदबाजी में भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 2 ओवर में 5 रन देकर 4 विकेट लिए।