यूएस मास्टर्स टी10 लीग (US Masters T10 League 2023) में लगातार बेहतरीन मुकाबलों का दौर जारी है। बुधवार को खेले गए मैचों में टेक्सास चार्जर्स, कैलिफोर्निया नाइट्स और अटलांटा राइडर्स की टीम ने जीत हासिल की। इस दौरान एस श्रीसंत का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा जिन्होंने 4 विकेट लिए। वहीं रॉबिन उथप्पा और गौतम गंभीर जैसे खिलाड़ी बुरी तरह फ्लॉप रहे।
टेक्सास चार्जर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 109 रन बनाए। डैरेन स्टीवंस ने 18 गेंद पर 36 रनों की पारी खेली। श्रीसंत ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 2 ओवर में सिर्फ 12 रन देकर 4 विकेट लिए। इस टार्गेट के जवाब में मोरिसविले यूनिटी की टीम 8 विकेट खोकर सिर्फ 75 रन ही बना सकी। शेहान जयसूर्या ने 22 रन बनाए लेकिन बाकी बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे। मोहम्मद हफीज ने 10 रन देकर 3 विकेट लिए।
दूसरे मैच में कैलिफोर्निया नाइट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 106 रन बनाए। एश्ले नर्स ने 9 गेंद पर 22 रनों की पारी खेली। आरोन फिंच ने 12 गेंद पर 24 रन बनाए। इरफान पठान 7 रन बनाकर नाबाद रहे। जवाब में न्युयॉर्क वारियर्स की टीम 3 विकेट खोकर 91 रन ही बना सकी। तिलकरत्ने दिलशान ने 27 गेंद पर 43 और कप्तान मिस्बाह उल हक ने 16 गेंद पर नाबाद 22 रन बनाए।
रॉबिन उथप्पा और गौतम गंभीर हुए फ्लॉप
तीसरे मैच में अटलांटा राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 101 रन बनाए। कप्तान रॉबिन उथप्पा बिना खाता खोले आउट हो गए। हैमिल्टन मसाकाद्जा ने 25 गेंद पर 43 और हम्माद आजम ने 16 गेंद पर नाबाद 38 रन बनाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। जवाब में न्यु जर्सी लेजेंड्स की टीम 9 ओवर में 53 रन बनाकर सिमट गई। कप्तान गौतम गंभीर खाता भी नहीं खोल सके। यूसुफ पठान ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 10 गेंद पर 18 रन बनाए। उन्हें मोहम्मद इरफान ने बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई।