नेपाल के कीर्तिपुर में खेले गए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 के एक मुकाबले में नेपाल ने यूएसए की टीम को 12 ओवर में सिर्फ 35 रनों पर ढेर कर दिया और 5.2 ओवर में दो विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। गौरतलब है कि यूएसए ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में सबसे कम स्कोर के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की है। इससे पहले 2004 में ज़िम्बाब्वे की टीम श्रीलंका के खिलाफ 35 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी।
यह भी पढ़ें - आईसीसी वनडे रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह पहले स्थान से खिसके
टॉस हारने के बाद यूएसए को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया गया और संदीप लामिचाने की शानदार गेंदबाजी के सामने उनके बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप हो गए। सिर्फ 12 ओवर में पूरी टीम 35 रन बनाकर सिमट गई और यह गेंद के हिसाब से एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय की सबसे छोटी पारी है। इससे पहले यह रिकॉर्ड ज़िम्बाब्वे (13.5 ओवर vs अफगानिस्तान, 2017) के नाम था।
संदीप लामिचाने ने सिर्फ 16 रन देकर 6 विकेट लिए और नेपाल की तरफ से एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय की एक पारी में 6 विकेट लेने वाले पहले और एक पारी में 5 विकेट लेने वाले सिर्फ दूसरे गेंदबाज बने। उनसे पहले यह सोम्पल कामी ने बनाया था। यूएसए की टीम के 10 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं पार कर सके और उन्होंने अपने आखिरी आठ विकेट सिर्फ आठ रनों के अंदर गँवा दिए एवं स्कोर 27/2 से 35/10 हो गया। लामिचाने के अलावा सुशान भारी ने सिर्फ 5 रन देकर 4 विकेट लिए।
एकदिवसीय अंतररष्ट्रीय के 5 सबसे कम स्कोर इस प्रकार हैं:
35 - ज़िम्बाब्वे vs श्रीलंका, 2004 (हरारे)
35 - यूएसए vs नेपाल, 2020 (कीर्तिपुर)
36 - कनाडा vs श्रीलंका, 2003 (पार्ल)
38 - ज़िम्बाब्वे vs श्रीलंका, 2001 (कोलंबो)
43 - श्रीलंका vs दक्षिण अफ्रीका, 2012 (पार्ल)
43 - पाकिस्तान vs वेस्टइंडीज, 1993 (केपटाउन)