वनडे इतिहास में पहली बार हुआ बड़ा कारनामा, दो टीमों ने मिलकर बनाया अनोखा रिकॉर्ड; आज तक नहीं हुआ था ऐसा

USA  की टीम (Photo Credit - @usacricket)
USA की टीम (Photo Credit - @usacricket)

USA And Oman Team Created History : यूएसए और ओमान की टीम ने मिलाकर एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है जो इससे पहले तक कई सारी बड़ी टीमें भी नहीं कर पाई थीं। दोनों ही टीमों के बीच खेले गए इस मुकाबले में एक भी तेज गेंदबाज ने गेंदबाजी नहीं की। इस तरह वनडे इतिहास का यह पहला मैच बन गया जब किसी भी तेज गेंदबाज ने एक भी ओवर ना डाला हो।

Ad

दरअसल अल अमीरात में ICC Men's Cricket World Cup League 2 के मुकाबले खेले गए। इस दौरान यूएसए का सामना ओमान की टीम से हुआ जिसमें यूएसए ने इतिहास रच दिया। यूएसए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35.3 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर सिर्फ 122 रन बनाए थे। जवाब में ओमान की टीम को 25.3 ओवर में ही 65 रन पर ढेर कर दिया। इस तरह यूएसए ने शानदार तरीके से मुकाबला अपने नाम कर लिया और एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया। टीम ने वनडे फॉर्मेट में सबसे कम टोटल को डिफेंड करने का बड़ा रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले इतना कम टोटल वनडे में कभी डिफेंड नहीं हुआ था।

दोनों ही टीमों की तरफ से एक भी तेज गेंदबाज ने नहीं की गेंदबाजी

दोनों ही टीमों की तरफ से इस मुकाबले में केवल स्पिनर्स ने ही गेंदबाजी की। दोनों ही टीमों ने अपने 9 गेंदबाजों का प्रयोग किया लेकिन किसी ने भी स्पिनर से गेंदबाजी नहीं कराई। इस तरह वनडे इतिहास का यह पहला मैच हो गया जब तेज गेंदबाज ने एक भी ओवर ना डाला हो। कुल मिलाकर 4671 वनडे मैचों के बाद ऐसा हुआ है। आज तक वनडे में कभी ऐसा नहीं हुआ था कि पूरे मैच के दौरान तेज गेंदबाज ने गेंदबाजी ही ना की हो लेकिन अब यह रिकॉर्ड बन गया है। इस मैच में 19 विकेट स्पिनर्स ने ही चटकाए और यह भी अपने आप में एक रिकॉर्ड है।

आपको बता दें कि एसोसिएट देशों के जितने भी मुकाबले होते हैं उसमें इस तरह के रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं। जो टॉप टीमें होती हैं उनके लिए यह करना मुश्किल हो जाता है लेकिन एसोसिएट देश के मैचों में कई सारे रिकॉर्ड बन जाते हैं। इस मुकाबले में भी कई सारे रिकॉर्ड टूटे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications