अमेरिका (America) ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 के चौथे मुकाबले में नेपाल (Nepal) को 6 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल की टीम 48 ओवर में 174 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में खेलते हुए अमेरिका की टीम ने 30वें ओवर में 4 विकेट पर 175 रन बनाकर मैच जीत लिया। सतीवन टेलर को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरी नेपाल को पहला झटका आसिफ शेख के रूप में लगा। आसिफ ने 3 रन बनाए। इसके बाद कुशाल भुर्टेल और ज्ञानेंद्र मल्ला ने दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय भागीदारी निभाई। भुर्टेल 36 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद मल्ला एक छोर पर टिके रहे और दूसरी तरफ से विकेट गिरने लगे। मल्ला 55 रन बनाकर आउट हुए तब निचले क्रम से गुलसन झा ने कुछ प्रयास किया और 28 रन बनाए। इस तरह से नेपाल की टीम 48 ओवर में 174 रन के मामूली स्कोर पर आउट हो गई। अमेरिका के लिए सौरभ नेत्रावल्कर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किये। काइल फिलिप ने भी 3 विकेट हासिल किये।
लक्ष्य का पीछा करते हुए अमेरिका ने सुशांत मोडानी का विकेट गंवा दिया। उन्होंने 2 रन बनाए। इसके बाद करीमा गोरे बिना खाता खोले आउट हो गए। यहाँ से ओपनर बल्लेबाज स्टीवन टेलर और मोनांक पटेल ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 97 रन जोड़े। स्टीवन टेलर अच्छा खेल रहे थे लेकिन शतक से पहले 92 रन बनाकर आउट हो गए। वह अपनी बेहतरीन पारी के दम पर टीम की जीत सुनिश्चित करने में सफल रहे। मोनांक सिंह ने भी 38 रन की उपयोगी पारी खेली। बचा हुआ काम जसकरण मल्होत्रा ने कर दिया। उन्होंने नाबाद 36 रन बनाए जिसमें 2 चौके और 3 छक्के शामिल थे। इस तरह अमेरिका ने 30वें ओवर में ही 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
संक्षिप्त स्कोर
नेपाल: 174/10
अमेरिका: 175/4