USA beat Bangladesh: टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियों के लिहाज से बांग्लादेश की टीम यूएसए के दौरे पर है, जहाँ दोनों के बीच मंगलवार से तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हुआ। हालाँकि, पहले ही मुकाबले में बांग्लादेश को उलटफेर का शिकार होना पड़ा और यूएसए की टीम ने 3 गेंद शेष रहते 5 विकेट से जीत हासिल करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। यूएसए की जीत के हीरो 2012 अंडर वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य रहने वाले हरमीत सिंह रहे, जिन्होंने 13 गेंद में नाबाद 33 रन बनाये और प्लेयर ऑफ द मैच बने।
बांग्लादेश के प्रमुख बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में रहे नाकाम
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 20 ओवर में 153/6 का स्कोर बनाया। इस दौरान टीम के लिए सबसे ज्यादा रन तौहीद हृदय के बल्ले से आये, जिन्होंने 47 गेंद में चार चौके और दो छक्के की मदद से 58 रन की पारी खेली। वहीं, अनुभवी महमूदुल्लाह ने 22 गेंद में 31 रन का योगदान दिया। हालाँकि, लिटन दास (14), सौम्य सरकार (20), कप्तान नजमुल होसैन शंतो (3) और शाकिब अल हसन (6) बड़ी पारी नहीं खेल पाए।
इसी वजह से टीम उम्मीद के मुताबिक स्कोर नहीं बना पाई। यूएसए की तरफ से स्टीवन टेलर ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए। वहीं, सौरभ नेत्रावलकर, अली खान और जेस्सी सिंह को एक-एक सफलता हासिल हुई।
यूएसए को कोरी एंडरसन और हरमीत सिंह की जोड़ी ने लक्ष्य तक पहुँचाया
154 के लक्ष्य का पीछा करते हुए यूएसए को चौथे ओवर में पहला झटका लगा और कप्तान मोनांक पटेल 12 रन बनाकर 27 के स्कोर पर चलते बने। एंड्रीयस गौस 18 गेंद में 23 और स्टीवन टेलर 29 गेंद में 28 रन बनाकर पवेलियन लौटे। दो विकेट और गिरे, जिससे स्कोर 94/5 हो गया।
ऐसा लगा कि बांग्लादेश टीम वापसी करने में सफल रहेगी लेकिन यहाँ से कोरी एंडरसन के साथ मिलकर हरमीत सिंह ने 28 गेंद में 62 रन की अविजित साझेदारी की मदद से अपनी टीम को अंतिम ओवर में ऐतिहासिक जीत दिला दी। एंडरसन ने 25 गेंद में नाबाद 34 रन बनाये। वहीं, हरमीत ने नाबाद 33 रन की पारी में 13 गेंद का सामना किया। उनकी पारी में दो चौके और तीन छक्के भी शामिल रहे।