पावरप्ले में टीम इंडिया ने यूएसए को घेरा, मेजबान टीम के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड; वेस्टइंडीज को छोड़ा पीछे 

Neeraj
टी20 वर्ल्ड कप में पावरप्ले में यूएसए ने भारत के खिलाफ बनाया अनचाहा रिकॉर्ड
टी20 वर्ल्ड कप में पावरप्ले में यूएसए ने भारत के खिलाफ बनाया अनचाहा रिकॉर्ड

USA Made Lowest Powerplay score against India in T20 WC: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आज भारत का सामना यूएसए से हो रहा है। न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में हो रहे इस मैच में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, जिसे शुरुआत से ही भारतीय गेंदबाजों ने सही साबित किया।

यूएसए के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ पावरप्ले में बड़े शॉट्स खेलने में नाकाम रहे। इसी वजह यूएसए के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया। यूएसए अब टी20 वर्ल्ड कप में पावरप्ले में भारतीय टीम के खिलाफ सबसे कम स्कोर बनाने वाली टीम बन गई है। इस आर्टिकल में हम उन 3 टोटल का जिक्र करेंगे जो टी20 वर्ल्ड कप में पावरप्ले के दौरान टीम इंडिया के खिलाफ बने हैं।

ये हैं वो टॉप 3 टोटल जो टी20 वर्ल्ड कप में पावरप्ले में टीम इंडिया के विरुद्ध बने हैं

3. 24/3 दक्षिण अफ्रीका, पर्थ (2022)

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने इस मैच में भारत को हराया था
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने इस मैच में भारत को हराया था

दक्षिण अफ्रीका की टीम इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है, जिसने टी20 वर्ल्ड कप में पावरप्ले में भारत के खिलाफ सबसे कम स्कोर बनाया है। 2022 टी20 वर्ल्ड कप के 30वें मैच में टीम इंडिया का सामना दक्षिण अफ्रीका से हुआ था।

भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरे ओवर खेलने के बाद 133/9 का स्कोर खड़ा कर पाई थी। जवाबी पारी में प्रोटियाज टीम की भी शुरुआत खराब रही थी और उसने पावरप्ले में 3 विकेट खोकर 24 रन बनाए थे। हालांकि, इसके बावजूद दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच को 5 विकेट से जीता था।

2. 24/0 वेस्टइंडीज, मीरपुर (2014)

टी20 वर्ल्ड कप 2014 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला गया था। मीरपुर में खेले गए इस मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी की थी और उसने पावरप्ले में बिना कोई विकेट खोए 24 रन बनाए थे। इसके बाद उसने 129/7 का स्कोर खड़ा किया था, जिसे भारत ने 20वें में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया था।

1. 18/2 यूएसए, न्यूयॉर्क (2024)

यूएसए पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा बनी है
यूएसए पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा बनी है

मौजूदा टूर्नामेंट के 25वें मैच में भारत के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए यूएसए के बल्लेबाजों की हालत पतली नजर आ रही है। यही वजह रही कि वे पावरप्ले में 2 विकेट खोकर सिर्फ 18 रन बना पाए। ये दोनों विकेट अर्शदीप सिंह ने झटके।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now