जोस बटलर ने T20I क्रिकेट में रचा इतिहास, रिज़वान और डी कॉक को भी किया धराशाई; हासिल किया जबरदस्त मुकाम

जोस बटलर शॉट खेलते हुए (Photo: Getty Images)
जोस बटलर शॉट खेलते हुए (Photo: Getty Images)

Jos Buttler first Wicketkeeper to Score 3000 Runs in T20I: रविवार को टी20 वर्ल्ड कप के नौवें संस्करण का 49वां मैच यूएसए और डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के बीच खेला गया। बारबडोस के ब्रिजटाउन में हुए इस मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया। दरअसल, बटलर ने टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में 3000 रन के आंकड़े को पार कर लिया है।

विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने जोस बटलर

यूएसए के खिलाफ मुकाबले में जोस बटलर खतरनाक अंदाज में खेलते हुए नजर आए। उन्होंने 38 गेंद में नाबाद 83 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 7 छक्के शामिल रहे। बटलर ने इस मुकाबले में 16 रन बनाते ही अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 3000 रन पूरे कर लिए थे। बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज बटलर 3 हजार से अधिक रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। बटलर ने अपने टी20 करियर में विकेटकीपर के तौर पर 105 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 38.33 की औसत से 3067 रन बनाए हैं। इस दौरान इंग्लिश कप्तान के बल्ले से एक शतक और 23 अर्धशतक निकले हैं।

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के मोहम्मद रिज़वान हैं। उन्होंने 87 मैचों में 51.78 की औसत से 2952 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 26 अर्धशतक शामिल हैं।

वहीं, इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक हैं। डी कॉक ने 88 मैचों में 32.24 की औसत से 2515 रन बनए हैं, जिसमें एक शतक और 16 अर्धशतक उनके बल्ले से निकले हैं।

T20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने बनाई जगह

इस मैच में जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था, जिसे टीम के गेंदबाजों ने बिल्कुल सही साबित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएसए की पूरी टीम 18.5 ओवर में 115 रन पर ढेर हो गई थी। इंग्लैंड की ओर से क्रिस जॉर्डन ने हैट्रिक ली और 4 विकेट हासिल किए।

जवाबी पारी में इंग्लैंड ने जोस बटलर (83*) और फिल साल्ट (25*) की नाबाद पारियों की मदद से इस टारगेट को महज 9.4 ओवर में बिना कोई विकेट खोए हासिल कर लिया। इस जीत की मदद से इंग्लैंड मेगा इवेंट के सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम भी बन गई है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications