Rohit Sharma Praises SuryaKumar Yadav and Shivam Dube : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में यूएसए के खिलाफ मिली जीत के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे की काफी तारीफ की है। उन्होंने कहा कि इन प्लेयर्स ने काफी मैच्योरिटी के साथ खेला। इसके अलावा सुपर-8 में क्वालीफाई करने पर रोहित शर्मा ने राहत की सांस ली है।
आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 25वें मैच में भारत ने यूएसए को 7 विकेट से हराकर अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज की और सुपर 8 में जगह पक्की कर ली है। पहले खेलते हुए यूएसए की टीम ने 20 ओवर में 110/8 का स्कोर बनाया। जवाब में भारतीय टीम ने 18.2 ओवर में 111/3 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। भारतीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह (4/9) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टार्गेट का पीछा करते हुए सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे ने डटकर विपक्षी गेंदबाजों का सामना किया। इन दोनों ने अविजित साझेदारी करते हुए अपनी टीम को 19वें ओवर में जीत दिला दी। सूर्यकुमार ने अर्धशतक बनाया और 49 गेंद में 50 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, शिवम दुबे ने 35 गेंद में 31 रन की नाबाद पारी खेली। इस जीत के साथ ही भारत ने सुपर-8 के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है।
"सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे ने दिखाई मैच्योरिटी"
भारतीय टीम की बेहतरीन जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे की तारीफ की। इसके अलावा सुपर-8 में पहुंचने को लेकर भी प्रतिक्रिया दी। रोहित शर्मा ने कहा,
मुझे पता था कि यहां पर रन चेज करना आसान नहीं होगा। हमें पूरा क्रेडिट मिलना चाहिए, जिस तरह से हमने वो पार्टनरशिप करके मैच जीता। सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे की जितनी तारीफ की जाए कम है। इन्होंने काफी मैच्योरिटी के साथ खेला और टीम को जीत दिलाई। सुपर-8 में क्वालीफाई करना काफी राहत की बात है। यहां पर क्रिकेट खेलना आसान नहीं था। तीनों ही मैच आखिर तक गए। हालांकि इन जीत से हमें काफी ज्यादा कॉन्फिडेंस मिलेगा। सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में काफी जबरदस्त बल्लेबाजी की और इसका पूरा श्रेय उन्हें दिया जाना चाहिए।