USA vs IND : भारत की जीत ने किस तरह पाकिस्तान को बाहर होने से बचाया? जानिए सुपर-8 का पूरा समीकरण

भारतीय टीम ने पाकिस्तान का रास्ता किया आसान
भारतीय टीम ने पाकिस्तान का रास्ता किया आसान

United States vs India Super-8 Qualification Scenario : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 25वें मुकाबले में भारतीय टीम ने मेजबान यूएसए को 7 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सुपर-8 के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है। वहीं दूसरी तरफ भारत की जबरदस्त जीत से पाकिस्तान को भी काफी फायदा हुआ है। पाकिस्तान के लिए अब अगले दौर में जाने का रास्ता थोड़ा आसान हो गया है।

दरअसल टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने अभी तक कुल मिलाकर 3 मैच खेले हैं और इस दौरान एक ही मैच जीत पाए हैं। अब उनका एकमात्र मैच आयरलैंड के खिलाफ बचा है। इसी वजह से पाकिस्तान को सुपर-8 में जाने के लिए दूसरी टीमों पर निर्भर रहना पड़ रहा है।

अगर यूएसए की टीम भारत को हरा देती या फिर मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो जाता तो फिर पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो जाती। भारतीय टीम के हारने पर यूएसए के 6 अंक हो जाते और वो सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर जाते। जबकि भारतीय टीम अपने अगले मैच में आयरलैंड को हराकर अगले दौर में चली जाती। वहीं पाकिस्तान की टीम लगातार दो मैच जीतने पर भी 4 ही प्वॉइंट तक पहुंच पाती और उनका बाहर होना तय था।

नेट रन रेट के आधार पर पाकिस्तान सुपर-8 में बना सकती है जगह

हालांकि अब भारत की इस जीत से पाकिस्तान के लिए रास्ता आसान हो गया है। प्वॉइंट्स टेबल में इस वक्त यूएसए के 3 मैच में 4 अंक हैं और पाकिस्तान के इतने ही मैचों में 2 प्वॉइंट हैं। पाकिस्तानी टीम चाहेगी कि वो अपने आखिरी लीग मैच में आयरलैंड को हरा दें। जबकि आयरिश टीम यूएसए को हरा दे। अगर ऐसा हुआ तो फिर नेट रन रेट के आधार पर पाकिस्तान सुपर-8 में चली जाएगी। भारत के खिलाफ मिली हार के बाद यूएस का नेट रन रेट पाकिस्तान से नीचे चला गया है। इसका फायदा पाकिस्तान को मिल सकता है। वहीं मेजबान अमेरिका की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उन्हें अगर अगले दौर में जगह बनानी है तो फिर आयरलैंड को किसी ना किसी तरीके से हराना ही होगा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications