USA vs NEP Dream11 Prediction, प्लेइंग XI अपडेट आज के ICC Men’s CWC League 2 मैच के लिए - 15 जून, 2022

ICC Cricket World Cup League 2 Fantasy Suggestions
ICC Cricket World Cup League 2 Fantasy Suggestions

यूएसए और नेपाल (USA vs NEP) के बीच ICC Men's CWC League 2 के 13वें राउंड का छठा वनडे 15 जून को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला टेक्सास में खेला जाने वाला है। इस राउंड के तीसरे मैच में दोनों टीमों के बीच खेला गया रोमांचक मुकाबला टाई रहा था।

अंक तालिका में USA की टीम चौथे स्थान पर मौजूद है, वहीं Nepal की टीम छठे स्थान पर है। सात टीमों में से टॉप तीन टीम 2023 वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर के लिए सीधे क्वालीफाई कर जाएंगी, वहीं बची हुई चार टीमों को प्लेऑफ में हिस्सा लेना होगा।

USA vs NEP के बीच ICC Men's CWC League 2 मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI

USA

मोनांक पटेल (कप्तान), राहुल जरीवाला, आरोन जोंस, गजानंद सिंह, सुशांत मोदानी, स्टीवन टेलर, निसर्ग पटेल, रस्टी थेरोन, सौरभ नेत्रवलकर, यासिर मोहम्मद, अली खान

Nepal

संदीप लामिचाने (कप्तान), आसिफ शेख, कुशल भुरतेल, आरिफ शेख, देव खनल, रोहित पॉडेल, मोहम्मद आदिल आलम, दीपेंद्र सिंह ऐरी, करन केसी, सोमपाल कामी, सुशान भारी

मैच डिटेल

मैच - USA vs Nepal, 13वां राउंड, छठा मैच

तारीख - 15 जून 2022, 9 PM IST

स्थान - मूसा स्टेडियम, टेक्सास

पिच रिपोर्ट

मूसा स्टेडियम एक नया वेन्यू है और यहाँ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लेना सही रहेगा और टीमों को 250 से ऊपर के स्कोर पर नज़रें रखनी होगी।

USA vs NEP के बीच ICC Men's CWC League 2 मैच के लिए Fantasy Suggestions

Fantasy Suggestion #1: मोनांक पटेल, आसिफ शेख, मोहम्मद आदिल आलम, देव खनल, आरोन जोंस, रोहित पॉडेल, स्टीवन टेलर, रस्टी थेरोन, सौरभ नेत्रवलकर, अली खान, संदीप लामिचाने

कप्तान - स्टीवन टेलर, उपकप्तान - मोहम्मद आदिल आलम

Fantasy Suggestion #2: मोनांक पटेल, सुशांत मोदानी, मोहम्मद आदिल आलम, कुशल भुरतेल, आरोन जोंस, करन केसी, स्टीवन टेलर, रस्टी थेरोन, सौरभ नेत्रवलकर, सोमपाल कामी, संदीप लामिचाने

कप्तान - मोनांक पटेल, उपकप्तान - संदीप लामिचाने

Quick Links

Edited by Prashant
App download animated image Get the free App now