PSL में शाहिद अफरीदी का बड़ा रिकॉर्ड टूटा, प्रमुख स्पिनर ने घातक गेंदबाजी कर नया कीर्तिमान किया स्थापित

उसामा मीर की बेहतरीन गेंदबाजी (Photo Credit -  Multan Sultans Twitter)
उसामा मीर की बेहतरीन गेंदबाजी (Photo Credit - Multan Sultans Twitter)

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) का एक बड़ा रिकॉर्ड टूट गया है। मुल्तान सुल्तांस के लेग स्पिनर उसामा मीर (Usama Mir) ने 6 विकेट चटकाकर बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। अब वो पीएसएल के एक मैच में 6 विकेट लेने वाले पहले स्पिनर बन गए हैं। इससे पहले आज तक कोई भी स्पिनर PSL में 6 विकेट नहीं ले पाया था। इस मामले में उसामा मीर ने पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़ा।

Ad

PSL के 14वें मैच में मुल्तान सुल्तांस ने लाहौर कलंदर्स को 60 रनों से बुरी तरह हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुल्तान सुल्तांस ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाए। जवाब में लाहौर की टीम 17 ओवर में सिर्फ 154 रन बनाकर सिमट गई।

उसामा मीर ने घातक गेंदबाजी कर शाहिद अफरीदी को छोड़ा पीछे

मुल्तान की इस जीत में उनके लेग स्पिनर उसामा मीर का योगदान सबसे अहम रहा। उन्होंने 40 रन देकर 6 विकेट लिए और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उसामा मीर पाकिस्तान सुपर लीग के इतिहास में 6 विकेट लेने वाले पहले स्पिनर बने। इससे पहले शाहिद अफरीदी ने 2016 के सीजन में 7 रन देकर 5 विकेट लिए थे। हालांकि अब उसामा मीर उनसे आगे निकल गए हैं।

वहीं पीएसएल इतिहास में किसी भी गेंदबाज का ये चौथा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। रवि बोपारा के नाम पीएसएल में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने 2016 में कराची किंग्स की तरफ से खेलते हुए लाहौर कलंदर्स के ही खिलाफ 16 रन देकर 6 विकेट लिए थे। फहीम अशरफ इस मामले में दूसरे (6/19) और उमर गुल (6/24) तीसरे नंबर पर हैं। अब चौथे नंबर पर उसामा मीर आ गए हैं।

आपको बता दें कि इस मैच में उसामा मीर की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी और पहले ओवर में उन्होंने 16 रन दे दिए थे। हालांकि इसके बाद उन्होंने बेहतरीन तरीके से वापसी की।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications