Pakistan Champions One-Day Cup : पाकिस्तान में इन दिनों चैंपियंस वनडे कप के मुकाबले खेले जा रहे हैं। इस दौरान कई सारे पाकिस्तानी खिलाड़ी एक्शन में हैं। इस टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला पाकिस्तान पैंथर्स और डॉल्फिंस के बीच खेला गया। इस मैच में पैंथर्स की टीम ने काफी जबरदस्त बल्लेबाजी की और 300 से ज्यादा रन बना दिए। शादाब खान की कप्तानी वाली पैंथर्स ने 49.4 ओवर्स में 328 रन बना दिए।
पैंथर्स के कप्तान शादाब खान ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। उनका यह फैसला एकदम सही साबित हुआ। हालांकि टीम की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही थी और 19 रन तक ही दो विकेट गिर गए थे। सलामी बल्लेबाज सैम अयूब 12 गेंद पर सिर्फ 6 रन ही बना सके। इसके अलावा दूसरे सलामी बल्लेबाज अब्दुल भी 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
उस्मान खान ने खेली जबरदस्त शतकीय पारी
हालांकि इसके बाद उस्मान खान और हैदर अली ने पारी को संभाल लिया। इन दोनों बल्लेबाजों के बीच 103 रनों की साझेदारी हुई। उस्मान खान ने 110 गेंद पर 11 चौके और 3 छक्के की मदद से 111 रनों की शानदार पारी खेली। जबकि हैदर अली ने 46 गेंद पर 5 चौके और 3 छक्के की मदद से शानदार 63 रन बनाए। कप्तान शादाब खान ने भी 45 गेंद पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 65 रन बनाए। उसामा मीर ने 13 गेंद पर 22 रनों की शानदार पारी खेली और इसी वजह से टीम 328 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही।
उस्मान खान की अगर बात करें तो उनके पास टी20 लीग्स में खेलने का काफी अनुभव है। वो अभी तक अलग-अलग टी20 लीग्स में खेल चुके हैं। इसी कड़ी में वो अबुधाबी टी10 लीग में दिल्ली बुल्स का भी हिस्सा रह चुके हैं। इसके अलावा वो पाकिस्तान टी20 टीम का भी हिस्सा रहते हैं। उन्होंने आखिरी बार आयरलैंड के खिलाफ खेला था।
आपको बता दें कि पाकिस्तान चैंपियंस कप में बाबर आजम का भी प्रदर्शन अच्छा रहा है। उन्होंने स्टैलियंस टीम की तरफ से खेलते हुए बेहतरीन अर्धशतक लगाया था। उनका विकेट दिग्गज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने लिया था।