Vaibhav Suryavanshi vs England: केवल 14 साल की उम्र में ही अपनी बल्लेबाजी से दिग्गजों को प्रभावित कर चुके बाएं हाथ के सलामी भारतीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी का इंग्लैंड में जलवा लगातार जारी है। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे यूथ वनडे मुकाबले में सूर्यवंशी का तूफान देखने को मिला जिसमें उन्होंने केवल 20 गेंद में ही अर्धशतक लगा दिया। ऐसा लग रहा था कि वह 50 ओवर की क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे लेकिन वह इससे 14 रन दूर रह गए। सूर्यवंशी ने केवल 31 गेंद में ही 86 रनों की पारी खेल डाली।
बारिश से प्रभावित इस मैच को 40 ओवर का कर दिया गया था जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 268 रनों का एक अच्छा स्कोर खड़ा किया था। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए सूर्यवंशी ने भारतीय टीम को धुआंधार शुरुआत दिलाई और पहले पांच ओवरों में ही टीम का स्कोर 50 के पार पहुंचा दिया। यह स्कोर तब था जब भारत ने अपना पहला विकेट चौथे ओवर की अंतिम गेंद पर केवल 38 के स्कोर पर ही गंवा दिया था। सूर्यवंशी ने एक बार बड़े शॉट खेलना शुरू किया तो उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।
उन्होंने हर ओवर को बड़ा बनाने की कोशिश की और अधिकतर बार इसमें सफल भी हुए। हालांकि 86 रनों के कुल योग पर उनकी पारी समाप्त हुई जिसमें छह चौकों के साथ ही नौ छक्के भी शामिल रहे। भले ही इस सीरीज में यह सूर्यवंशी का पहला अर्धशतक था लेकिन पहले दो मैचों में भी उन्होंने बल्ले से अहम योगदान दिए थे। सीरीज के पहले ही मैच में सूर्यवंशी ने केवल 19 गेंद में ही 48 रनों की पारी खेली थी जिसमें तीन चौके और पांच छक्के शामिल रहे थे।
सूर्यवंशी की बदौलत भारत ने केवल 24 ओवर में ही मैच समाप्त कर दिया था। दूसरे मुकाबले में उनके बल्ले से 34 गेंद में 45 रनों की पारी निकली थी। इसके बावजूद भारत को इस मैच में हार झेलनी पड़ी थी। वर्तमान सीरीज की तीन पारियों में ही 179 रन बनाकर सूर्यवंशी भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हुए हैं।