RR के 13 वर्षीय बल्लेबाज ने मचाया कोहराम, भारत को दिलाई एकतरफा जीत; सेमीफाइनल में जगह हुई पक्की

Neeraj
वैभव सूर्यवंशी ने खेली आतिशी पारी (Photo Credit- Screenshot/SonyLIV)
वैभव सूर्यवंशी ने खेली आतिशी पारी (Photo Credit- Screenshot/SonyLIV)

Vaibhav Suryavanshi quick 50 in u-19 asia cup: भारतीय क्रिकेट टीम अंडर-19 एशिया कप के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। पाकिस्तान के खिलाफ हार से शुरुआत करने वाली भारतीय टीम ने लगातार दो जीत दर्ज करते हुए शानदार वापसी की है। यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) के खिलाफ भारत ने 10 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की है। भारत की इस जीत में राजस्थान रॉयल्स के 13 वर्षीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी की भूमिका अहम रही जिन्होंने ताबड़तोड़ अर्धशतक लगाया है। हालांकि, इससे पहले गेंदबाजों ने भी शानदार काम करते हुए UAE को केवल 137 के स्कोर पर ही रोक दिया था। सूर्यवंशी ने आयुष म्हात्रे के साथ मिलकर भारत को केवल 16.1 ओवर में ही जीत दिला दी।

वैभव सूर्यवंशी ने लगाया आतिशी अर्धशतक

टूर्नामेंट के पहले दो मैचों में लगातार फेल होने वाले सूर्यवंशी ने आखिरकार अपनी क्लास दिखाई और गेंद को मैदान के हर कोने की सैर कराई। सूर्यवंशी ने 46 गेंदों में 76 रनों की नाबाद पारी खेली जिसमें तीन चौके और छह छक्के शामिल रहे। सूर्यवंशी ने 165 से अधिक की स्ट्राइक-रेट से रन बनाए।

138 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को सूर्यवंशी ने आयुष म्हात्रे के साथ मिलकर शानदार शुरुआत दिलाई। म्हात्रे ने भी दूसरे छोर से तेजी से रन बनाए और टूर्नामेंट में लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ा। म्हात्रे भी 51 गेंदों में 67 रन बनाकर नाबाद रहे जिसमें चार चौके और चार छक्के शामिल रहे। आयुष को मैन ऑफ द मैच चुना गया क्योंकि उन्होंने पांच ओवर की गेंदबाजी करके एक विकेट भी हासिल किया था।

खराब शुरुआत के बावजूद सेमीफाइनल में पहुंचा भारत

पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में ही 43 रनों से हार के बावजूद भारत ने अगले दो मैच खेलकर सेमीफाइनल में अब जगह पक्की कर ली है। अब एक बार फिर फाइनल में उनकी भिड़ंत पाकिस्तान से ही हो सकती है। दूसरे ग्रुप से श्रीलंका और डिफेंडिंग चैंपियन बांग्लादेश भी सेमीफाइनल में जा चुके हैं।

इन दोनों में से कोई एक सेमीफाइनल में भारत से भिड़ सकता है। भारतीय टीम अब यहां से इसी शानदार प्रदर्शन को जारी रखना चाहेगी और ट्रॉफी जीतकर ही घर लौटना चाहेगी।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications