Youngest Player in the IPL 2025 Mega Auction List: वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे बड़ी टी20 लीग आईपीएल के मेगा ऑक्शन 2025 के लिए शॉर्टलिस्ट खिलाड़ियों के नाम सामने आ गए हैं। बीसीसीआई के बैनर तले खेली जाने वाली इस टी20 लीग के मेगा ऑक्शन के लिए बोर्ड ने खिलाड़ियों के नाम शॉर्ट लिस्ट कर दिए हैं, जिसमें देश-विदेश के कुल 574 खिलाड़ियों को जगह मिली है। इसमें एक नाम ने हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित किया है। वो हैं 13 साल के वैभव सूर्यवंशी....
जी हां... आईपीएल के 18वें एडिशन से पहले मेगा ऑक्शन होने जा रहा है। इसके लिए बीसीसीआई ने शुक्रवार को शॉर्ट लिस्ट खिलाड़ियों की सूची को जारी कर दिया है। जिसमें बिहार के वैभव सूर्यवंशी को भी जगह मिली है। 13 साल के वैभव सूर्यवंशी का नाम अब ऑक्शन टेबल पर दिखेगा। जहां अगर उनके नाम पर किसी ने बोली लगाई तो वो भी आईपीएल के अगले सीजन में चौके-छक्के लगाते हुए नजर आ सकते हैं।
बिहार के 13 साल के वैभव सूर्यवंशी को मिली मेगा ऑक्शन में जगह
इस शॉर्ट लिस्ट में वैभव सूर्यवंशी का नाम 30 लाख रूपये की बेस प्राइस में शामिल हैं। बिहार के समस्तीपूर के रहने वाले हैं। 27 मार्च 2011 को जन्में वैभव सूर्यवंशी के नाम मेगा ऑक्शन की शॉर्ट लिस्ट में आने की किसी को संभावना नहीं थी। लेकिन बीसीसीआई ने इस यंग खिलाड़ी को मौका दिया है। इसके साथ ही वैभव आईपीएल इतिहास में ऑक्शन में उतरने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने इतिहास रच दिया है।
उन्होंने पिछले ही महीने भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के लिए अपना डेब्यू किया और यूथ टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के खिलाफ शानदार शतक लगाया था। जिसके बाद उन्होंने हाल ही में रणजी टूर्नामेंट में अपना डेब्यू कर लिया है। वैभव को बिहार की रणजी टीम में मौका मिला है। जहां वो अब तक 5 मैच में 100 रन बना चुके हैं। इस 13 साल के बच्चे ने अपनी इस कच्ची उम्र में ही क्रिकेट में इतना बड़ा नाम कर लिया है। वो एक बाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज होने के साथ ही ऑर्थोडॉक्स स्पिन गेंदबाज भी हैं। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि वैभव सूर्यवंशी पर 24 और 25 नवंबर को होने वाले मेगा ऑक्शन में कोई टीम दांव लगाती है या नहीं।