3 भारतीय रिकॉर्ड जिन्हें 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी जल्द तोड़ सकते हैं

England U19 v India U19 - 2nd Youth ODI - Source: Getty
बल्लेबाजी के दौरान वैभव सूर्यवंशी

Vaibhav Suryvanshi Can Break Big Indian Records: बिहार के 14 वर्षीय क्रिकेट वैभव सूर्यवंशी ने कुछ ही समय में अपनी खास जगह बना ली है। पहले उन्होंने यूथ अंडर-19 टेस्ट में धमाल मचाया। इसके बाद उन्हें आईपीएल में एंट्री की और वहां भी अपनी रिकॉर्ड तोड़ शतकीय पारी से सभी को हैरान कर दिया। अब इस युवा खिलाड़ी ने इंग्लैंड में धमाल मचाया और शनिवार (5 जुलाई) को उन्होंने यूथ वनडे में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड बना दिया। वैभव ने 52 गेंदों में सेंचुरी ठोकी, जो अंडर-19 और यूथ वनडे में किसी भी बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज है।

Ad

वैभव की उम्र अभी काफी कम है लेकिन वह अपने बल्ले से लगातार नए-नए रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं। ऐसे में आने वाले समय में उनके पास कुछ और रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा। इस आर्टिकल में हम उन 3 भारतीय रिकॉर्ड का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्हें वैभव आने वाले समय में तोड़ सकते हैं।

Ad

3. T20 में सबसे बड़ा स्कोर

T20 क्रिकेट में एक भारतीय द्वारा सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड तिलक वर्मा के नाम दर्ज है। तिलक ने पिछले साल मेघालय के खिलाफ 67 गेंदों में 151 रनों की धुआंधार पारी खेली थी, जिसमें 14 चौके और 10 छक्के शामिल रहे थे। वैभव ने दिखाया है कि वह सेट होने के बाद लम्बी पारी खेल सकते हैं, इसी वजह से उनके पास तिलक के इस रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका रहेगा।

2. यूथ वनडे में सबसे बड़ा स्कोर

यूथ वनडे में भारत के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड अंबाती रायुडू के नाम दर्ज है। रायुडू ने 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ 169 गेंदों में नाबाद में 177 रन बनाए थे। इंग्लैंड में खेली जा रही यूथ वनडे सीरीज के चौथे मैच में 78 गेंदों में 143 रनों की पारी खेली, जो उनकी काबिलियत को साफ़ दर्शाता है। ऐसे में वैभव आने वाले समय में रायुडू के रिकॉर्ड के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं।

1. सबसे कम उम्र में टीम इंडिया के लिए डेब्यू

भारतीय टीम के लिए सबसे कम उम्र में डेब्यू का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है। तेंदुलकर ने 16 साल 205 दिन की उम्र में टेस्ट मैच खेला था। ऐसे में वैभव के पास सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए अभी कम से कम दो साल का समय है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications