Vaibhav Suryavanshi wants to hit 200 in ODI: 14 साल के भारतीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी लगातार छाए हुए हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के साथ इंग्लैंड के यूथ दौरे पर सूर्यवंशी का बल्ला खूब चल रहा है और चार मैचों में ही वह 300 से अधिक रन बना चुके हैं। सूर्यवंशी ने बीते शुक्रवार को ही यूथ क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वह जितनी तेजी के साथ रन बनाते हैं उसे देखते हुए 50 ओवर के मैच में शतक लगाना उनके लिए बड़ी छोटी चीज मालूम पड़ती है। अब सूर्यवंशी ने भी इसका एहसास कर लिया है और उनका अगला लक्ष्य यूथ क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने का है।
सूर्यवंशी ने जब 52 गेंद में ही अपना शतक पूरा करके रिकॉर्ड बनाया तो उसके बाद बीसीसीआई की टीम के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने अपनी महत्वाकांक्षाओं के बारे में खुलासा किया।
उन्होंने कहा, मुझे पता ही नहीं था कि मैंने कोई रिकॉर्ड बना दिया है। हमारे जो टीम मैनेजर हैं उन्होंने इसके बारे में मुझे बताया। मैं थोड़ा और लंबा बल्लेबाजी कर सकता था। मेरे पास काफी समय था क्योंकि मैच में 20 ओवर बचे हुए थे। मैंने एक ऐसा शॉट खेला जिस पर मेरा पूरा नियंत्रण नहीं था और मैं आउट हुआ। 50 ओवर के क्रिकेट में दोहरा शतक लगाना मेरा अगला लक्ष्य है।
सूर्यवंशी जिस तरह की बल्लेबाजी करते हैं उसे देखते हुए जिस भी दिन वह पूरे 50 ओवर मैदान में खड़े हो जाएंगे उनका दोहरा शतक पक्का रहेगा। गौरतलब है कि अब तक यूथ क्रिकेट में किसी ने भी दोहरा शतक नहीं लगाया है। यूथ क्रिकेट में 191 सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है। सूर्यवंशी जिस तरह का आत्मविश्वास लेकर मैदान में उतरते हैं उसे देखते हुए वह अपने लक्ष्य को हासिल जरूर कर सकते हैं। IPL के अपने पहले ही सीजन में सूर्यवंशी ने जलवा बिखेरा था।
इतनी कम उम्र में उन्होंने बड़े शॉट्स का पिटारा खोलते हुए शतक भी जड़ दिया था। उनके पास जिस तरह की रेंज है उसे देखते हुए उनका फ्यूचर काफी अच्छा माना जा रहा है। सूर्यवंशी काफी जल्दी भारत की नेशनल टीम में भी अपनी जगह बना सकते हैं।