Vaibhav Suryavanshi Hundred: भारत की अंडर-19 टीम इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज जारी है। राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी भी इस सीरीज में टीम इंडिया के दल का हिस्सा हैं, जो कि जबरदस्त फॉर्म हैं। सीरीज के चौथे मैच में इस धाकड़ बल्लेबाज ने खतरनाक बल्लेबाजी करते हुए महज 52 गेंदों में शतक ठोक अंग्रेजों की हवा निकाल दी है।इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। पहले खेलते हुए टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही, क्योंकि आयुष म्हात्रे सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन इसके बाद सूर्यवंशी का जबरदस्त शो देखने को मिला।वैभव सूर्यवंशी ने 52 गेंद में ठोका शतक14 वर्षीय इस बल्लेबाज का जिस तरह का प्रदर्शन आईपीएल 2025 के दौरान देखने को मिला था, वो अभी भी जारी है। सीरीज के तीसरे मैच में सूर्यवंशी शतक पूरा करने से महज 14 रन से चूक गए थे। लेकिन चौथे मैच में उन्होंने आखिरकार 100 रन के आंकड़े को पार कर लिया। बाएं हाथ के इस धाकड़ बल्लेबाज ने महज 52 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी की है। अपनी इस पारी में उन्होंने 10 चौके और 7 छक्के जमाए।तूफानी शतक से वैभव सूर्यवंशी ने बनाया बड़ा रिकॉर्डइस तूफानी शतक की मदद से वैभव सूर्यवंशी के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। दरअसल, वह युथ ODI के इतिहास में सबसे तेज शतक बनाने के मामले में टॉप पर पहुंच गए हैं। उनसे पहले इतनी कम गेंदों में कोई खिलाड़ी इस आंकड़े को पार नहीं कर पाया था। महज 14 की उम्र में ये बल्लेबाज आईपीएल, युथ टेस्ट और युथ वनडे में शतक लगाने की उपलब्धि हासिल कर चुका है।सीरीज में अब तक वैभव सूर्यवंशी के प्रदर्शन पर एक नजरसूर्यवंशी ने इस सीरीज के पिछले तीन मैचों में भी अपना जलवा दिखाया था। उन्होंने पहले मैच में 48 रन बनाए थे। वहीं, दूसरे मुकाबले में सूर्यवंशी के बल्ले से 45 रन की अहम पारी निकली थी, जबकि तीसरे मैच में उन्होंने 31 गेंदों में 86 रन की तेजतर्रार पारी खेली थी। चौथे मुकाबले में उन्होंने 78 गेंदों में 143 रन बनाए। गेंदबाजी में वह दो विकेट भी झटक चुके हैं। सूर्यवंशी के इस तरह के कमाल के प्रदर्शन को देखकर तो यही लगता है कि जल्द ही भारत की सीनियर टीम में भी उनकी एंट्री हो जाएगी।