वैभव सूर्यवंशी को भारतीय टीम में मिली जगह, CSK के स्टार खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान; इंग्लैंड टूर के लिए स्क्वॉड का ऐलान

वैभव सूर्यवंशी (Photo Credit - IPLT20.COM)
वैभव सूर्यवंशी (Photo Credit - IPLT20.COM)

Vaibhav Suryavanshi Picked in India Squad : आईपीएल 2025 में 14 वर्षीय खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। उन्होंने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से हर किसी को प्रभावित किया। अब वैभव सूर्यवंशी को आईपीएल में उनके बेहतरीन प्रदर्शन का ईनाम मिल गया है। उन्हें इंग्लैंड टूर के लिए भारतीय टीम में शामिल कर लिया गया है। वैभव सूर्यवंशी को भारत की अंडर-19 टीम में जगह मिली है। उनके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स के युवा स्टार बल्लेबाज आयुष म्हात्रे को भी टीम में शामिल किया गया है। उन्हें टीम की कप्तानी सौंपी गई है। अब वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे टीम इंडिया के लिए ओपन करते हुए नजर आएंगे।

Ad

भारतीय अंडर-19 टीम जून-जुलाई में इंग्लैंड का दौरा करेगी। टीम इंडिया को इंग्लैंड अंडर-19 टीम के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इसके बाद दो मल्टीडे मुकाबले भी खेले जाएंगे। हालांकि सबसे पहले टीम इंडिया को 50 ओवरों का एक वॉर्म अप गेम खेलना है जो 24 जून को खेला जाएगा। इसके बाद पहला वनडे मैच 27 जून को होगा। दूसरा वनडे 30 जून, तीसरा वनडे 2 जुलाई, चौथा वनडे 5 जुलाई और 5वां वनडे 7 जुलाई को खेला जाएगा। इसके बाद 12 जुलाई से पहला मल्टी-डे मुकाबला खेला जाएगा।

Ad

भारतीय टीम की अगर बात करें तो आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी के अलावा विहान मल्होत्रा, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंदु, हरवंश सिंह, कनिष्क चौहान और खिलान पटेल जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। वैभव सूर्यवंशी का जहां तक सवाल है तो उनके ऊपर सबकी निगाह रहने वाली है। उन्होंने जिस तरह का परफॉर्मेंस आईपीएल में किया है, उसकी वजह से उनसे उम्मीदें काफी ज्यादा बढ़ गई हैं। वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में सिर्फ 35 गेंद पर शतक लगाकर इतिहास रच दिया था। वो चाहेंगे कि इंटरनेशनल लेवल पर भी अपने इस परफॉर्मेंस को बरकरार रखें। इसके अलावा कप्तान आयुष म्हात्रे भी कमाल कर सकते हैं। उन्होंने आईपीएल में सीएसके के लिए कई बेहतरीन पारियां खेली हैं।

इंग्लैंड टूर के लिए भारत का अंडर-19 स्क्वॉड इस प्रकार है

आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्यराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंदू (उप-कप्तान और विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आर एस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, युधाजीत गुहा, प्रणव राघवेंद्र, मोहम्मद एनान, आदित्य राणा और अनमोलजीत सिंह।

स्टैंडबाई प्लेयर्स - नमन पुष्पक, डी दीपेश, वेदांत त्रिवेदी, विकल्प तिवारी और अलंकृत रापोल।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications