Vaibhav Suryavanshi in Bihar squad: वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे बड़ी टी20 लीग आईपीएल 2025 के लिए बड़ा कॉन्ट्रेक्ट हासिल करने वाले 13 साल के वैभव सूर्यवंशी को विजय हजारे ट्रॉफी टीम में जगह मिली है। 13 साल के उभरते सितारे वैभव को बिहार क्रिकेट टीम ने अपने स्क्वाड में जगह दी है। वैभव अब आईपीएल से पहले अपनी घरेलू टीम के लिए खुद को साबित करने उतरेंगे।
विजय हजारे ट्रॉफी के लिए मिली बिहार टीम में जगह
भारतीय घरेलू क्रिकेट के सबसे बड़े वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी के इस सत्र का आगाज 21 दिसंबर से होगा। इस टूर्नामेंट के लिए इन दिनों इसमें हिस्सा लेने वाली सभी टीमों का स्क्वाड चुना जा रहा है, जिसमें मंगलवार को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने पहले 2 मैचों के लिए अपनी 20 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में आईपीएल मेगा ऑक्शन की सनसनी बन चुके वैभव सूर्यवंशी को भी टीम में चुना गया है।
13 साल के वैभव को आईपीएल 2025 में मिला है बड़ा कॉन्ट्रैक्ट
वैभव सूर्यवंशी पिछले कुछ समय से लगातार चर्चा बटोर रहे हैं। भारतीय अंडर-19 क्रिकेट में जगह बना चुके इस युवा लड़के को पिछले महीने ही दुबई के जेद्दा में हुए आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रूपये का बड़ा दांव खेलकर अपने पाले में किया। तभी से वो लगातार हर किसी की जुबां पर छाए हुए हैं। वैभव अब आने वाले दिनों में विजय हजारे ट्रॉफी में अपना जलवा दिखाने के लिए उतरेंगे। उन्होंने अभी तक लिस्ट ए क्रिकेट में अपना डेब्यू नहीं किया है।
बिहार के इस प्रतिभाशाली बच्चे ने हाल ही में भारतीय टीम के लिए अंडर-19 एशिया कप खेला था, जिसमें उन्होंने कुछ बेहतरीन पारियां खेली थीं। हालांकि टीम इंडिया की यूथ ब्रिगेड को फाइनल मैच में बांग्लादेश के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
विजय हजारे ट्रॉफी के लिए बिहार क्रिकेट टीम ( पहले 2 मैच)
सकिबुल गनी (कप्तान), बिपिन सौरभ (उपकप्तान, विकेटकीपर), वैभव सूर्यवंशी, अंकित सिंह (विकेटकीपर), कुमार रजनीश, राघवेन्द्र प्रताप, मंगल महरोर, पीयूष कुमार सिंह, हर्ष राज, नवाज खान, हिमांशु सिंह, सचिन कुमार सिंह, अमोद यादव, मलय राज, सूरज कश्यप, ऋशव राज, कमलेश कुमार, हिमांशु वर्मा, दानिश चौधरी, बलजीत सिंह बिहारी