संन्यास लेने के बाद पूर्व खिलाड़ी ने MS Dhoni को लेकर कही बड़ी बात, डेब्यू मैच का किया जिक्र

India Vs South Africa First Test Match At Mohali - Source: Getty
India Vs South Africa First Test Match At Mohali - Source: Getty

Varun Aaron Big Statement On MS Dhoni After Retirement : भारतीय टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज वरुण आरोन ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। वरुण आरोन रणजी ट्रॉफी से पहले ही संन्यास ले चुके थे और अब उन्होंने सभी तरह की क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। इसके बाद वरुण आरोन ने पूर्व भारतीय कप्तान एम एस धोनी को लेकर बड़ी बात कही है। वरुण आरोन ने कहा है कि जब उन्होंने एम एस धोनी की कप्तानी में अपना डेब्यू किया था तो उनके ऊपर किसी तरह का कोई प्रेशर कप्तान ने नहीं डाला था।

वरुण आरोन की अगर बात करें तो उन्होंने अपना डेब्यू साल 2011 में एम एस धोनी की कप्तानी में किया था। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में अपना पहला मुकाबला खेला था। अब अपने रिटायरमेंट के बाद वरुण आरोन ने डेब्यू मुकाबले को याद किया है और एम एस धोनी की जमकर तारीफ की है।

MS Dhoni ने मेरे ऊपर कोई दबाव नहीं डाला था - वरुण आरोन

वरुण आरोन ने स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ खास इंटरव्यू के दौरान वानखेड़े स्टेडियम में अपने डेब्यू टेस्ट मैच को याद किया और बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

वानखेड़े स्टेडियम मेरे लिए हमेशा से काफी स्पेशल रहा है, क्योंकि मैंने अपना टेस्ट और वनडे डेब्यू इसी स्टेडियम में किया था। मुझे अपने डेब्यू में काफी मजा आया था, क्योंकि एम एस धोनी ने मुझे मेरी चीजें करने दी थीं। उन्होंने मेरे ऊपर कोई दबाव नहीं डाला था। ये काफी जबरदस्त मैच था। भारत का प्रतिनिधित्व करना दुनिया में सबसे अच्छी चीज थी।

आपको बता दें कि वरुण आरोन ने भारत के लिए टेस्ट और वनडे दोनों ही प्रारूप खेले थे लेकिन खराब प्रदर्शन की वजह से उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। वरुण ने भारत के लिए 9 टेस्ट मैचों में 18 विकेट लिए थे। जबकि वनडे मैचों की अगर बात करें तो 9 मुकाबलों में उन्होंने 11 विकेट हासिल किये थे। भारत के लिए अपना आखिरी मैच वरुण आरोन ने 2015 में खेला था। वरुण आरोन ने आईपीएल में भी आरसीबी, केकेआर, दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के लिए मुकाबले खेले थे। इंजरी की वजह से उनका करियर ज्यादा नहीं चल पाया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications