Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड को सता रहा इस गेंदबाज का डर, भारत के खिलाफ फाइनल से पहले बना रहे स्पेशल प्लान; कोच ने किया खुलासा

Neeraj
New Zealand v India - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
New Zealand v India - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty

New Zealand planning for big threat Varun Chakaravarthy: न्यूजीलैंड की टीम जब रविवार को भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेलने के लिए उतरेगी तो उनके मन में वरुण चक्रवर्ती का डर जरूर रहेगा। लीग स्टेज के अपने अंतिम मैच में उन्हें चक्रवर्ती की गेंद एकदम समझ में नहीं आई थी और टीम 250 का लक्ष्य भी हासिल नहीं कर सकी थी। चक्रवर्ती ने उस मैच में केवल 42 रन देकर ही पांच विकेट झटक लिए थे। इस प्रदर्शन के बाद वरुण चक्रवर्ती ने सेमीफाइनल भी खेला और अब उनके फाइनल में खेलने की भी पूरी उम्मीद है। कीवी टीम के हेडकोच गैरी स्टीड भी इस खतरे को अच्छे से महसूस कर रहे हैं और उन्होंने बताया कि उनकी टीम कैसे इस खतरे को दूर करने की कोशिश करेगी।

Ad
Ad

न्यूजीलैंड का खेमा चक्रवर्ती के प्रमुख हथियारों को काफी बारीकी से देख रही है और उनसे निपटने के प्लान भी बना रही है। चक्रवर्ती अंदर और बाहर जाने वाली गेंदों के साथ ही सीधी रहने वाली गेंद से भी बल्लेबाजों को खूब छकाते हैं।

स्टीड ने कहा, "पिछले मैच में हमारे खिलाफ 42 रन देकर पांच विकेट लेने के बाद हम उम्मीद कर रहे हैं कि वो फाइनल भी खेलेंगे। हम इसको लेकर अपनी तैयारी करेंगे और रणनीति बनाएंगे। इस बात में कोई शक नहीं है कि वो शानदार गेंदबाज हैं। पिछले मैच में उन्होंने अपनी स्किल दिखाई थी और इस बार भी बहुत बड़ा खतरा होंगे। हम सोच विचार कर रहे हैं कि किस तरह उनके खिलाफ रन बनाएंगे और उनके खतरें को कम कर सकेंगे।"

स्टीड ने दिया पहले बल्लेबाजी करने का संकेत

फाइनल मैच में दोनों टीमों पर दबाव रहता है और अधिकतर टीमें स्कोर का पीछा करने की बजाय पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती हैं। न्यूजीलैंड के कोच ने भी पहले बल्लेबाजी करने के संकेत दिए हैं। उन्होंने इसका प्रमुख कारण चक्रवर्ती से निपटने का बताया है। दरअसल उन्हें लगता है कि दिन में चक्रवर्ती जैसे गेंदबाज को रात में खेलने की अपेक्षा अधिक आसान रहता है।

उन्होंने कहा, जब आपके पास इस तरह का कोई कलाई का स्पिनर हो तो बल्लेबाज हमेशा परेशानी में ही रहते हैं। मुझे लगता है कि जब आप दिन में ये चीजें देखते हैं तो थोड़ी आसानी होती है।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications