Varun Chakravarthy First Wicket After Comeback : आईपीएल में केकेआर के लिए खेलने वाले स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने लंबे समय के बाद भारतीय टीम में वापसी की। उन्होंने इस दौरान अपने दूसरे ही ओवर में विकेट चटका दिया। वरुण चक्रवर्ती हालांकि अपने पहले ओवर में महंगे साबित हुए थे लेकिन दूसरे ओवर में शानदार वापसी करते हुए विकेट चटका दिया।
वरुण चक्रवर्ती ने किया शानदार कमबैक
वरुण चक्रवर्ती की अगर बात करें तो उन्होंने अपना आखिरी मैच टी20 वर्ल्ड कप 2021 के दौरान दुबई में स्कॉटलैंड के खिलाफ खेला था। उस मैच में वरुण चक्रवर्ती ने 3 ओवर में 15 रन दिए थे और एक भी विकेट नहीं ले पाए थे। अब तीन साल के बाद वरुण चक्रवर्ती की एक बार फिर इंडियन टीम में वापसी हुई है। उन्होंने अपने पहले ओवर में 15 रन दे दिए। हालांकि इसके बाद जब गेंदबाजी के लिए आए तो बांग्लादेश के धाकड़ बल्लेबाज तौहीद हृदय को हार्दिक पांड्या के हाथों कैच आउट करा दिया। इसके बाद अपने तीसरे ओवर में एक खूबसूरत गेंद पर जाकेर अली को भी बोल्ड कर दिया।
वरुण चक्रवर्ती के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है। अब दो टी20 मैच के बीच में सबसे ज्यादा गैप के मामले में वो दूसरे नंबर पर आ गए हैं। पहले नंबर पर खलील अहमद हैं जिन्होंने 104 दिन के गैप के बाद वापसी की थी। जबकि वरुण चक्रवर्ती ने 2021 से लेकर 2024 के बीच 86 दिन के गैप के बाद कोई टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला है।
मयंक यादव और नितीश रेड्डी ने किया भारत के लिए डेब्यू
आपको बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला ग्वालियर में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत के लिए दो खिलाड़ी इस मैच में अपना डेब्यू कर रहे हैं। तेज गेंदबाज मयंक यादव और प्रमुख बल्लेबाज नितीश रेड्डी इस मैच के जरिए टी20 इंटरनेशनल में अपना डेब्यू कर रहे हैं।
भारतीय टीम ने इससे पहले टेस्ट सीरीज में शानदार जीत हासिल की थी और अब टी20 सीरीज में भी उसी तरह का प्रदर्शन करना चाहेंगे। वरुण चक्रवर्ती की अगर बात करें तो आईपीएल में वो लगातार केकेआर के लिए खेल रहे हैं। गौतम गंभीर जो इस वक्त टीम इंडिया के हेड कोच हैं, वो भी केकेआर के ही मेंटर थे। ऐसे में गंभीर के कोच बनने के बाद वरुण चक्रवर्ती की भी इंडियन टीम में वापसी हुई है।