Varun Chakravarthy Big Statement Sunil Narine: आईपीएल 2025 में अब जैसे-जैसे मैचों का सिलसिला आगे बढ़ रहा है। वैसे-वैसे ही इस मेगा इवेंट का मजा दोगुना होता जा रहा है। जहां रोमांचक सफर के बीच सोमवार को एक बड़ा मुकाबला होने जा रहा है, जिसमें मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइडर्स का आमना-सामना होने जा रहा है।
सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती हैं केकेआर की गेंदबाजी की ताकत
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले इस ब्लॉकबस्टर मैच से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम पूरी तरह से तैयार है। जहां खासकर उनकी स्पिन जोड़ी वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन पर होने वाली है। ये दोनों ही मिस्ट्री स्पिन गेंदबाज इस टीम की सबसे बड़ी ताकत हैं। जिन्होंने आपस में मिलकर कोलकाता नाइट राइडर्स को कई मैच जिताए हैं।
एक तरफ जबरदस्त अपार अनुभव हासिल करने वाले सुनील नरेन हैं तो वहीं दूसरी तरफ स्टार स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती हैं। इन दोनों ने पिछले कुछ सालों से केकेआर की स्पिन गेंदबाजी की बागडोर संभाले रखी है। जिन्होंने आपस में मिलकर बहुत ही कमाल की गेंदबाजी की है। जाहिर तौर पर वरुण चक्रवर्ती ने सुनील नरेन से बहुत कुछ सीखा होगा और अब उन्होंने सुनील नरेन के साथ जोड़ी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।
मैंने सुनील नरेन से देखकर बहुत कुछ सीखा है- वरुण चक्रवर्ती
वरुण चक्रवर्ती ने जियो हॉटस्टार स्पेशल शो जेन बोल्ड में बात करते हुए कहा,
"अब जब मैं उनके साथ पांच साल खेल चुका हूं। यह मेरा उनके साथ छठा साल है। हमें अब ज्यादा कम्युनिकेशन करने की जरूरत नहीं है। उन्हें मुझे चम्मच से खिलाने की जरूरत नहीं है। मैं जो कुछ भी सीख सकता हूं, मैं बस यह देख सकता हूं कि वह क्या कर रहे हैं। बेशक, अगर मुझे संदेह होता है, तो मैं हमेशा उनके पास जाता हूं और उनसे बात करता हूं। हमने हमेशा मिलकर अच्छी गेंदबाजी की है और वह शुरू से ही टी20 क्रिकेट में सबसे मूल्यवान खिलाड़ी रहे हैं। इस साल भी वह MVP (मोस्ट वेल्यूएबल प्लेयर) होंगे।"
आपको बता दें कि वरुण चक्रवर्ती आईपीएल में 2019 में पहली बार पंजाब किंग्स के लिए दिखे थे। इसके बाद वो 2020 से कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेल रहे हैं। वहीं सुनील नरेन की बात करें तो वो 2012 से ही आईपीएल में केकेआर का ही हिस्सा हैं। ऐसे में इन दोनों के आपस में खेलते हुए ये छठा साल है।