3 खिलाड़ी जो IND vs ENG वनडे सीरीज में ले सकते हैं सबसे ज्यादा विकेट, मिस्ट्री स्पिनर फिर पड़ेगा इंग्लैंड पर भारी?

Neeraj
India v England - 5th T20I - Source: Getty
India v England - 5th T20I - Source: Getty

Potential top wicket takers in IND vs ENG ODIs: भारत और इंग्लैंड के बीच होने जा रही वनडे सीरीज में दोनों ही टीमों के गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे। हाल ही में खेली गई टी-20 सीरीज में भारत की गेंदबाजी काफी शानदार रही थी। भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा ली थी। वनडे सीरीज में भी इंग्लैंड के बल्लेबाजों को कड़ी चुनौती से गुजरना पड़ेगा। दूसरी ओर इंग्लैंड के गेंदबाज भी कोशिश करेंगे कि वे भारत की मजबूत बल्लेबाजी क्रम को अच्छे से टेस्ट कर सकें। इसी कड़ी में एक नजर डालते हैं उन तीन गेंदबाजों पर जो इस आगामी वनडे सीरीज में सबसे अधिक विकेट चटका सकते हैं।

#3 अर्शदीप सिंह

जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी और मोहम्मद शमी के पास बहुत अधिक गेमटाइम नहीं होने की स्थिति में अर्शदीप सिंह इस सीरीज में भी भारत की तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे। टी-20 सीरीज में अर्शदीप को केवल चार विकेट मिले थे और उन्होंने तीन ही मैच भी खेला था। हालांकि, वनडे सीरीज में उन्हें लगातार मौके मिलेंगे।

चैंपियंस ट्रॉफी में अर्शदीप भारत के लिए काफी अहम होंगे। नई गेंद से गेंदबाजी करने की वजह से अर्शदीप के पास विकेट लेने के अधिक मौके भी होंगे। ऐसे में वह इस सीरीज में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो सकते हैं।

#2 ब्राइडन कार्स

टी-20 सीरीज में इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक प्रभावशाली गेंदबाजी करने वाले तेज गेंदबाज ब्राइडन कार्स से वनडे सीरीज में भी काफी उम्मीदें होंगी। कार्स ने शॉर्ट पिच गेंद का काफी अच्छे से इस्तेमाल किया था। उन्होंने चार टी-20 मुकाबले खेले थे और नौ विकेट अपने नाम किए थे। टी-20 सीरीज में दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे कार्स ने अच्छी लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाजी की थी। उन्होंने अपनी गति में भी काफी अच्छा मिश्रण किया था। ऐसे में वनडे सीरीज में वह भारतीय बल्लेबाजों की कठिन परीक्षा ले सकते हैं।

#1 वरुण चक्रवर्ती

टी-20 सीरीज के केवल पांच मैचों में ही सबसे अधिक 14 विकेट लेने वाले भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की वनडे टीम में भी एंट्री हो चुकी है। BCCI ने ऐलान कर दिया है कि चक्रवर्ती को वनडे टीम का हिस्सा बना दिया गया है। बुमराह का नाम अब टीम लिस्ट से गायब हो चुका है। वनडे टीम में आने के बाद चक्रवर्ती का वनडे डेब्यू करना भी लगभग तय है।

फिलहाल वह जिस तरह की फॉर्म में हैं उन्हें लगातार मौके मिलने की उम्मीद है। टी-20 सीरीज में उन्हें पढ़ पाना इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए टेढ़ी खीर साबित हुई थी। वनडे सीरीज में भी उनके खिलाफ बल्लेबाजी करने में इंग्लैंड के बल्लेबाजों को काफी कठिनाई होने वाली है। ऐसे में चक्रवर्ती इस सीरीज में भी विकेट चटकाने वाली लिस्ट में काफी ऊपर दिखाई दे सकते हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications