IND vs AUS top bowlers to watch out: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने जा रहा पहला सेमीफाइनल काफी रोमांचक होने की उम्मीद है। दोनों ही टीमों के पास काफी बेहतरीन बल्लेबाजी है, लेकिन इस मैच का निर्णय गेंदबाज निकाल सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी जहां अनुभवहीन और कमजोर है तो वहीं भारत के पास एक अच्छा गेंदबाजी आक्रमण है। ऑस्ट्रेलिया अपने सभी प्रमुख तेज गेंदबाजों के बिना ही यह टूर्नामेंट खेल रहा है तो उनके पास बहुत मजबूत गेंदबाजी आक्रमण नहीं है। भारतीय टीम भी जसप्रीत बुमराह के बिना ही खेल रही है लेकिन इसके बावजूद उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है। आइए एक नजर डालते हैं उन तीन गेंदबाजों पर जो इस अहम मुकाबले में सबसे अधिक विकेट चटका सकते हैं।
#3 मोहम्मद शमी
बांग्लादेश के खिलाफ पहले ही मैच में पंजा खोलने वाले मोहम्मद शमी पिछले दो मैचों से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ जहां उन्हें कोई विकेट नहीं मिला तो वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ उनसे केवल चार ओवर की ही गेंदबाजी कराई गई। इस मैच में भी उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। इसके बावजूद शमी के पास जितना अनुभव है उसे देखते हुए उनसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में अच्छे प्रदर्शन की काफी उम्मीद है।
#2 बेन ड्वार्शिस
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ड्वार्शिस को ऑस्ट्रेलिया की टीम में रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया था लेकिन उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। अब तक खेले दो मैचों में उन्होंने छह विकेट चटका दिए हैं और ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। ड्वार्शिस गेंद को अच्छा स्विंग कराते हैं और उनके पास अच्छी गति भी है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों को पहले काफी परेशान कर चुके हैं। ऐसे में वह ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बड़ा हथियार साबित हो सकते हैं।
#1 वरुण चक्रवर्ती
पहले दो मैचों में बेंच पर बैठने वाले वरुण चक्रवर्ती को न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी लीग स्टेज मैच के लिए मौका मिला था। यह वरुण के करियर का केवल दूसरा वनडे मैच था। उन्होंने इस मैच में पंजा खोल दिया और कई सारी उपलब्धियां अपने नाम कर ली। उन्होंने पांच में से चार विकेट ऐसे लिए थे जिनमें या तो बल्लेबाज क्लीन बोल्ड हुआ या फिर पगबाधा आउट हुआ।
ऐसे में वरुण एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान में धमाल मचा सकते हैं। उनकी गेंद को पढ़ना बल्लेबाजों के लिए बहुत कठिन साबित हो रहा है। ऐसे में वह इस मैच के सबसे बेहतरीन गेंदबाज साबित हो सकते हैं।