3 भारतीय खिलाड़ी जिनकी यो-यो टेस्ट के वापस आने से बढ़ सकती है मुश्किल, खराब फिटनेस के कारण टीम से होगी छुट्टी?

Neeraj
India v Bangladesh - 2nd T20 - Source: Getty
India v Bangladesh - 2nd T20 - Source: Getty

3 Indian players who can be impcated if Yo Yo test returns: भारतीय क्रिकेट में यो यो टेस्ट की वापसी होने वाली है। पिछले कुछ समय से इस टेस्ट को हटाया गया था। हालांकि, अब एक बार फिर इस टेस्ट की वापसी करने पर विचार हो रहा है। इस टेस्ट के जरिए खिलाड़ियों की फिटनेस का आकलन किया जाता है। अगर कोई खिलाड़ी यो यो टेस्ट में फेल हो जाता है तो भारतीय टीम में उसकी एंट्री नहीं हो पाती है। विराट कोहली की कप्तानी में इस टेस्ट को बहुत अधिक महत्व दिया जा रहा था, लेकिन मैनेजमेंट में बदलाव होते ही इस टेस्ट को हटा दिया गया। अगर यो यो टेस्ट वापस आता है तो कई खिलाड़ियों को परेशानी हो सकती है। आइए एक नजर डालते हैं उन तीन खिलाड़ियों पर जिनका यो यो टेस्ट की वापसी होने पर भारतीय टीम से पत्ता कट सकता है।

#3 सरफराज खान

अंडर-19 के दिनों से ही सरफराज खान के टैलेंट की खूब प्रशंसा होती रही है, लेकिन फिटनेस एक ऐसी समस्या रही है जिसने लगातार उनके लिए मुश्किलें खड़ी की हैं। पिछले कुछ समय में सरफराज ने लगातार अपनी फिटनेस पर काफी काम किया है। हालांकि, अब भी उनके लिए यो यो टेस्ट एक बड़ी समस्या बन सकता है। सरफराज लिमिटेड ओवर की क्रिकेट अधिक खेलते नहीं हैं और बड़े फॉर्मेट में खेलने के लिए बहुत अधिक फिटनेस की आवश्यकता नहीं होती है।

#2 प्रसिद्ध कृष्णा

तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा लंबे समय से घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं। इस दौरान वह लगातार भारतीय टीम के चयनकर्ताओं की रडार पर भी बने हैं। प्रसिद्ध अब तक भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर सके हैं। इसके पीछे एक प्रमुख कारण उनका चोटिल होते रहना भी है। प्रसिद्ध की फिटनेस पर लगातार संदेह बना रहता है और ऐसे में अगर भारतीय टीम में आने के लिए यो यो टेस्ट से गुजरना हुआ तो उनके लिए मुश्किलें और बढ़ जाएंगी।

#1 वरुण चक्रवर्ती

मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद डिमांड काफी ज्यादा बढ़ी है। टी-20 इंटरनेशनल में उनकी जगह लगभग पक्की हो चुकी है और अब वनडे में भी उनके आने के संकेत मिल रहे हैं। चक्रवर्ती की गेंदबाजी में काफी सुधार भी हुआ है और लिमिटेड ओवर में वह भारतीय टीम के लिए काफी अहम साबित हो सकते हैं।

हालांकि, चक्रवर्ती का सबसे कमजोर पक्ष उनकी फिटनेस ही है। संभवतः फिटनेस ही वह कारण है कि घरेलू क्रिकेट में वह अधिक फर्स्ट क्लास मैच भी नहीं खेल पाते। यो यो टेस्ट पास करके टीम में आना उनके लिए बहुत बड़ा चैलेंज साबित हो सकता है।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications