Most Wickets in Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का समापन बीते रविवार की रात को हुआ। भारत ने फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराया और लगातार दूसरे साल एक ICC ट्रॉफी अपने नाम की। चैंपियंस ट्रॉफी की बात करें तो भारत पिछले तीन बार से लगातार फाइनल में पहुंच रहा था और अब दो बार चैंपियन भी बन चुका है। कुल मिलाकर भारत ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया है। किसी भी टूर्नामेंट में टीम को चैंपियन बनाने के लिए गेंदबाजों का प्रदर्शन काफी अहम होता है। इसी कड़ी में एक नजर डालते हैं चैंपियंस ट्रॉफी के इस संस्करण में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले चार गेंदबाजों पर।
#4 मिचेल सैंटनर
उपविजेता टीम के कप्तान मिचेल सैंटनर ने अपनी स्पिन गेंदबाजी से न्यूजीलैंड को फाइनल तक का सफर तय कराया। सैंटनर ने सभी पांच मैचों में अपने कोटे के 10 ओवर डाले और नौ विकेट अपने नाम किया। सेमीफाइनल में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी की थी और बीच के ओवरों में दक्षिण अफ्रीका के सबसे बड़े बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया था।
#3 मोहम्मद शमी
चैंपियन भारतीय टीम के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने टूर्नामेंट के पहले मैच में ही बांग्लादेश के खिलाफ पंजा खोला था। हालांकि इसके बाद अगले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ वह लय में नहीं दिखाई दिए। शमी ने टूर्नामेंट के पांच मैचों में कुल 41.2 ओवर की गेंदबाजी की और इसमें नौ विकेट उनके नाम रहे।
#2 वरुण चक्रवर्ती
लीग स्टेज के पहले दो मैचों में भारत ने वरुण चक्रवर्ती को मैदान में नहीं उतारा था। हालांकि यह भारत की एक रणनीति थी। लीग स्टेज के आखिरी मैच में वरुण को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान में उतारा गया और उन्होंने इस मैच में पंजा खोलते हुए भारत को शानदार जीत दिलायी। इसी मैच से ये पता चल गया था कि वरुण भारत के ट्रंप कार्ड हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में भी वरुण का प्रदर्शन शानदार रहा था और उन्होंने दो विकेट चटकाए थे। फाइनल में भी वरुण को दो विकेट मिले। केवल तीन मैच में ही नौ विकेट लेकर उन्होंने भारत को चैंपियन बनाने में काफी अहम भूमिका निभाई।
#1 मैट हेनरी
चोट के कारण फाइनल मैच नहीं खेल पाने वाले कीवी तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट हासिल किए। हेनरी ने चार मैचों में 31.2 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 10 विकेट अपने नाम किए। इस टूर्नामेंट में केवल चार गेंदबाज ही फाइव विकेट हॉल ले सके जिनमें से हेनरी भी एक रहे।