India vs England Nagpur ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच इस वक्त रोमांच जारी है। जहां दोनों ही टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के खत्म होने के बाद अब वनडे सीरीज का रोमांच शुरू होने वाला है। टीम इंडिया 3 मैचों की इस वनडे सीरीज के लिए 6 फरवरी को इंग्लिश टीम से लोहा लेने उतरेगी। नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन मैदान में होने वाले इस मैच में एक अच्छी टक्कर देखने को मिल सकती है।
टीम इंडिया अपने कई सीनियर खिलाड़ियों के साथ वनडे सीरीज में खेलने के लिए तैयार है। टीम की कमान एक बार फिर से रोहित शर्मा संभालते हुए नजर आएंगे। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अहम मानी जा रही इस सीरीज में भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों पर फैंस को खास उम्मीदें हैं। जिनमें से चलिए आपको बताते हैं भारतीय टीम के वो 3 खिलाड़ी जो नागपुर में होने वाले पहले वनडे मैच में गेम चेंजर साबित हो सकते हैं।
3. हार्दिक पांड्या
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या इस वक्त कमाल की फॉर्म से गुजर रहे हैं। वो चोट से उबरने के बाद भारत के लिए काफी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। हार्दिक ने गेंद और बल्ले दोनों से अहम भूमिका अदा की है। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टी20 इंटरनेशनल सीरीज में हरफनमौला प्रदर्शन से प्रभाव छोड़ने वाले हार्दिक अब वनडे सीरीज में भी टीम के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं।
2. श्रेयस अय्यर
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के लिए पिछले कुछ महीने काफी उतार-चढ़ाव भरे रहे हैं। भारत के लिए टेस्ट और टी20 फॉर्मेट में जगह से हाथ धो चुके अय्यर वनडे में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। हाल ही में घरेलू क्रिकेट में विजय हजारे ट्रॉफी में फॉर्म साबित करने वाले श्रेयस अय्यर भारत की वनडे टीम के प्रमुख बल्लेबाज होंगे। वर्ल्ड कप 2023 में शानदार बल्लेबाजी करने वाले अय्यर इस सीरीज के पहले मैच में गेम चेंजर हो सकते हैं।
1. वरुण चक्रवर्ती
इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस वक्त भारत के दौरे पर सबसे ज्यादा जिस खिलाड़ी से खौफ में है वो विराट कोहली, रोहित शर्मा या मोहम्मद शमी जैसे दिग्गज नहीं, बल्कि वरुण चक्रवर्ती हैं। भारत के इस मिस्ट्री स्पिन गेंदबाज ने इंग्लैंड को टी20 सीरीज में खूब परेशान किया। अपनी खतरनाक फिरकी से अंग्रेजों के मन में खौफ पैदा करने वाले वरुण अब वनडे सीरीज में भी सरप्राइज एंट्री के साथ तैयार हैं। टी20 सीरीज में 14 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द सीरीज बने वरुण चक्रवर्ती अब वनडे सीरीज में भी गेम चेंजर साबित हो सकते हैं।