3 spinners threat batters IPL 2025: चैंपियंस ट्रॉफी का रोमांच खत्म होने के बाद अब फैंस को 22 मार्च का बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि आईपीएल के 18वें सीजन का बिगुल बजने जा रहा है। इस हाई प्रोफाइल टी20 लीग को लेकर इन दिनों सभी टीमें जोर-शोर से तैयारी में जुट गई हैं। जहां हर एक टीम की नजरें खिताब जीतने पर टिकी हैं। आईपीएल के इस सीजन के रोमांच को लेकर फैंस टकटकी लगाए हुए हैं।
आईपीएल के इस बार के सीजन में सभी टीमें काफी संतुलित नजर आ रही है। जहां इन टीमों के बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी में जबरदस्त कॉम्बिनेशन नजर आ रहा है। भारत की पिचों पर स्पिन गेंदबाजों पर खास दारोमदार रहेगा। जहां हर एक टीम के पास एक से एक खतरनाक स्पिन गेंदबाज मौजूद हैं। तो चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं वो 3 खतरनाक स्पिन गेंदबाज जो बल्लेबाजों के लिए बन सकते हैं काल।
3. राशिद खान (गुजरात टाइटंस)
वर्ल्ड क्रिकेट में इस मौजूदा दौर में अफगानिस्तान के सुपरस्टार स्पिन गेंदबाज राशिद खान का दबदबा देखने को मिलता है। आईपीएल में गुजरात टाइटंस की टीम के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक राशिद खान पर खास नजरें होंगी। टी20 फॉर्मेट में राशिद खान सबसे बड़े विकेट टेकर रहे हैं। ऐसे में गुजरात का ये फिरकी गेंदबाज बल्लेबाजों के लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है।
2. कुलदीप यादव (दिल्ली कैपिटल्स)
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी में तहलका मचा कर आ रहे हैं। जिसके बाद अब वो आईपीएल में अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने को तैयार हैं। कुलदीप यादव ने अपनी चाइनामैन गेंदबाजी से काफी शानदार प्रदर्शन किया है। इस बार दिल्ली कैपिटल्स की टीम के वो सबसे प्रमुख बॉलर हो सकते हैं। कुलदीप की स्पिन गेंदबाजी बल्लेबाजों के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकती है।
1. वरुण चक्रवर्ती (कोलकाता नाइट राइडर्स)
क्रिकेट जगत में पिछले कुछ महीनों में टीम इंडिया के मिस्ट्री स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहे हैं। भारतीय टीम के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में वरुण चक्रवर्ती की फिरकी ने बल्लेबाजों को खूब चक्कर में डाला है। आईपीएल में अब वरुण कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम से खेलने को तैयार हैं। केकेआर के पास स्पिन बॉलिंग में वरुण के रूप में खतरनाक हथियार है, जिससे बल्लेबाजों को दिक्कत हो सकती है।