3 spinners can be X Factor, Champions Trophy 2025: वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे रोचक टूर्नामेंट में से एक आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की वापसी होने जा रही है। 2017 के बाद एक बार फिर से इस टूर्नामेंट का खुमार चढ़ने वाला है। पाकिस्तान और यूएई में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें पूरी तरह से तैयार हैं। एशियाई विकेट स्पिन फ्रेंडली होते हैं, ऐसे में सभी टीमों के स्पिनर्स पर खास दारोमदार होने वाला है।
चैंपियंस ट्रॉफी के इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों के पास स्पिन गेंदबाजों का जबरदस्त कॉम्बिनेशन नजर आ रहा है। जिसमें कुछ सबसे बड़ा प्रभाव छोड़ सकते हैं। तो चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं वो 3 स्पिन गेंदबाज जो इस चैंपियंस ट्रॉफी में साबित हो सकते हैं एक्स फैक्टर।
3. एडम जंपा (ऑस्ट्रेलिया)
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज एडम जंपा इस वक्त इस टीम के सबसे प्रमुख स्पिन गेंदबाज हैं। वो लिमिटेड ओवर्स के फॉर्मेट में बहुत ही खतरनाक फिरकी गेंदबाज माने जाते हैं। उनके अंदर विकेट लेने की जबरदस्त एबिलिटी है। एडम जंपा चैंपियंस ट्रॉफी में स्पिन ट्रैक विकेट पर अपना जलवा दिखा सकते हैं। ऐसे में वो इस पूरे टूर्नामेंट में एक्स फैक्टर स्पिन गेंदबाज साबित होते हैं तो हैरानी नहीं होगी।
2. राशिद खान (अफगानिस्तान)
अफगानिस्तान के सुपरस्टार स्पिन गेंदबाज राशिद खान का लेवल की अलग है। वो इस वक्त दुनियाभर के स्पिन गेंदबाजों में सबसे बड़े विकेट टेकर माने जाते हैं। इस अफगानी स्टार खिलाड़ी ने अपनी बॉलिंग से जबरदस्त छाप छोड़ी है। वो पिछले काफी समय से लगातार विकेट निकाल रहे हैं और अब उनसे चैंपियंस ट्रॉफी जैसे अहम टूर्नामेंट में खास उम्मीदें हैं। हाल के दिनों में उनका फॉर्म भी जबरदस्त रहा है। ऐसे में राशिद खान एक्स फैक्टर बन सकते हैं।
1. वरुण चक्रवर्ती (भारत)
भारतीय क्रिकेट टीम के मिस्ट्री स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चित फिरकी गेंदबाजों में से एक हैं। टीम इंडिया के इस धाकड़ स्पिन गेंदबाज ने हाल के दिनों में कमाल की गेंदबाजी से हर किसी को प्रभावित किया है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए लिमिटेड ओवर्स के फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और इसी वजह से अब उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे प्रमुख स्पिन गेंदबाज के रूप में देखा जा रहा है। वरुण भी एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं।