IND vs BAN: भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज के बाद टी20 सीरीज में भी बांग्लादेश के खिलाफ अपना शानदार प्रदर्शन बरकरार रखा है। टीम इंडिया ने सीरीज के पहले मैच में मेहमान टीम को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी है। भारत की इस जीत में स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने भी अहम भूमिका निभाई, जो लगभग तीन सालों के लम्बे इंतजार के बाद टीम इंडिया के लिए मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरे थे। वहीं, मैच के बाद उन्होंने अपनी वापसी को लेकर अहम प्रतिक्रिया दी।
मैं बस प्रोसेस पर काम कर रहा था
बता दें कि वरुण चक्रवर्ती मैच में तीन विकेट लेने में सफल रहे और इस दौरान उन्होंने 31 रन खर्च किए। मैच के बाद प्रेजेंशन के दौरान चक्रवर्ती से पूछा गया कि इतने सालों बाद टीम इंडिया में वापसी करने पर आप कैसा महसूस कर रहे हैं? इस पर उन्होंने कहा,
तीन साल बाद मेरी वापसी पर मैं भावुक था। मैं बस प्रोसेस पर काम कर रहा था जैसा आईपीएल में कर रहा था और पीछे की नहीं सोच रहा था। आईपीएल के बाद मैं कुछ मुकाबले खेला, टीएनपीएल भी जहां पर मैंने काफी काम किया। ऐश भाई (रविचंद्रन अश्विन) के साथ काम किया। वहां से मुझे आत्मविश्वास मिला और सीरीज की अच्छी तैयारी की। मैं बस भगवान का शुक्रिया करता हूं। कई चुनौतियां मेरे सामने थी, जब आप टीम में नहीं होते हो तो आपको लगातार अच्छा करके दरवाजे खटखटाने होते हैं, अच्छा लगा मैं ऐसा करने में सफल हो पाया।
दाएं हाथ के इस लेग स्पिनर ने इससे पहला अपना आखिरी मैच टी20 वर्ल्ड कप 2021 में स्कॉटलैंड के खिलाफ खेला था और उसके बाद से वह टीम से बाहर चल रहे थे। आईपीएल 2024 में चक्रवर्ती का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। उसी का इनाम चक्रवर्ती को मिला है।
भारत को जीत के लिए मिला था 128 रन का टारगेट
इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। बांग्लादेशी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवरों में 127 रन पर ऑलआउट हो गई थी। जवाबी पारी में मेन इन ब्लू ने इस टारगेट को महज 11.3 ओवरों में तीन विकेट होकर हासिल कर लिया। भारत की ओर से हार्दिक पांड्या (39*) ने सबसे अधिक रन बनाए।